scorecardresearch
 

सोनिया की मौजूदगी में पवार ने कांग्रेस को कोसा, कहा- संसद चलेगी तभी विकास होगा

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अपने जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को कांग्रेस पर करारी चोट की है.

Advertisement
X
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की फाइल फोटो
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की फाइल फोटो

Advertisement

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अपने जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को कांग्रेस पर करारी चोट की. सोनिया गांधी की मौजूदगी में पवार ने कहा कि संसद चलेगी तभी देश का विकास होगा. एनसीपी नेता की 75वीं सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक मेहमान रहे.

शरद पवार ने अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में कहा, 'हमने अपने राजनितिक गुरुओं से सीखा है. इतने साल हो गए चाहे जो भी हो, हमने संसद की मर्यादा को लेकर काम किया है. कभी सदन को बाधित नहीं किया. लोग हमें सदन में भेजते हैं काम करने के लिए, जब तक सदन चलेगा तभी लोगों का काम होगा. राजनीति में हमने हमेशा विकास को आगे रखा है.

पवार ने आगे कहा कि उनके लिए यह बड़े सौभाग्य का दिन है क‍ि उन्हें देश के गणमान्य नेताओं के सामने बोलने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस मौके पर एनसीपी नेता की तारीफों के पुल बांध दिए. मोदी और सोनिया ने पवार की उपलब्धियों और कामों की तारीफ की.

Advertisement

पीएम ने प्रतिबद्धता की प्रशंसा की
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पवार के बारे में पीएम मोदी ने कहा, 'अगर हम शरद पवार के जीवन को बारीकी से देखें तो पता चलेगा कि उन्हें हर तरफ सम्मान मिला. शरद पवार ने ही मुंबई को अंडरवर्ल्ड से बचाया और इस पर कड़े फैसले लेने में कभी नहीं हिचकिचाए.' मोदी ने आगे कहा, 'अपने काम के प्रति शरद पवार की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है. अगर वह आपसे 10 मिनट के लिए भी बात करें तो उसमें किसानों का जिक्र जरूर आएगा.'

मोदी ने शरद पवार की दूरदृष्टि की भी तारीफ की और कहा कि उनमें किसानों के गुण हैं. मोदी ने कहा कि जैसे किसान मौसम का रुख पहचान लेते हैं, उसी तरह पवार राजनीति की हवा का रुख पहचानने की क्षमता रखते हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शरद पवार की जमकर तारीफ की. सोनिया ने पवार की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि पवार चार बार सीएम रहे और अभी तक उन्हें उनके प्रभावी नेतृत्व के लिए जाना जाता है. जन्मदिन के समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी शि‍रकत की.

Advertisement
Advertisement