शरद पवार ने मीडिया में आ रहे नीरा राडिया के उस बयान का खंडन करते हुए आजतक से बातचीत में कहा है कि डी बी रियल्टी से उनका कोई संबंध नहीं है.
हालांकि उन्होंने माना कि वो विनोद गोयनका को जानते हैं लेकिन उन्होंने कंपनी के लाइसेंस के लिए सिफारिश नहीं की. गौरतलब है कि मुंबई स्थित डी बी रियल्टी के निदेशक और एटीसलाट डी बी के प्रमोटर हैं विनोद गोयनका.
शरद पवार ने कहा कि उनका मंत्रालय दूसरा है और डी बी रियल्टी का मामला मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर की चीज है. इस मामले में शरद पवार सीबीआई को जवाब देने के लिए तैयार हैं.
नीरा राडिया के इस कथित खुलासे पर उन्होंने कहा कि वो वकीलों से इस मामले में कार्रवाई के लिए राय ले रहे हैं. दरअसल नीरा राडिया ने सीबीआई को पूछताछ में बताया कि डीबी रियल्टी कंपनी से शरद पवार या उनकी फैमिली के सदस्य प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हो सकते हैं.