RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कभी मजाकिया लहजे में टिप्पणी करते हुए खुद को 'साधना कट में दिलीप कुमार' करार दिया था. लगता है कि लंबे अरसे बाद अब सियासी गलियारे में एक नए 'दिलीप कुमार' का उदय हुआ है.
दरअसल, महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य की महिला और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे और NCP अध्यक्ष शरद पवार के बीच दिलचस्प वाकया हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहले पंकजा ने शरद पवार को 'सियासत का दिलीप कुमार' कहा, तो नहले पर दहला मारते हुए शरद पवार ने पंकजा को 'राजनीतिक की दीपिका पादुकोण' का तमगा दे दिया.
बहरहाल, तमाम सियासी खींचतान के बावजूद नेताओं के बीच इस तरह की टीका-टिप्पणी पब्लिक को भी खूब रास आती है.