scorecardresearch
 

गुरमेहर विवाद पर बोले शरद पवार, जिनके हाथ में सत्ता उनकी सोच गलत

पवार ने कहा कि इस सोच के खिलाफ सभी दलों को एक साथ आकर खड़े होना चाहिए. सरकार की ज्यादा जिम्मेदारी होती है पर यहां सत्तापक्ष ही मामले को भड़काने में लगी है. उन्होंने कहा कि गुरमेहर को धमकाना अभद्र बाते बोलना गलत है. हम इसकी निंदा करते हैं.

Advertisement
X
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार

Advertisement

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने गरुवार को गुरमेहर मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. गुरमेहर के समर्थन में आगे आए शरद पवार ने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है. जिनके हाथ में सत्ता है उनकी ही सोच गलत है. उन्होनें कहा कि सरकार मामले को शांत करने के बजाए बढ़ा रही है.

पवार ने कहा कि इस सोच के खिलाफ सभी दलों को एक साथ आकर खड़े होना चाहिए. सरकार की ज्यादा जिम्मेदारी होती है पर यहां सत्तापक्ष ही मामले को भड़काने में लगी है. उन्होंने कहा कि गुरमेहर को धमकाना अभद्र बाते बोलना गलत है. हम इसकी निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि इस दहशतवादी प्रक्रिया को रोकने की आवश्यकता है और एनसीपी यूथ विंग ये काम करेगी. विज जैसे नेताओं की विचारधारा ही गलत है.

Advertisement

वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरमेहर मामले पर कहा कि अगर राष्ट्रवाद पर बहस होगी तो हम उसमें हिस्सा लेंगे. देशभर मे राष्ट्रवाद को बुरा बताने की होड़ लगी है, राष्ट्रवाद बुरा शब्द है ये प्रचार करने की कोशिश हो रही है. जेटली ने कहा कि देशभक्ति और देशद्रोही की ये बहस हमनें नहीं शुरू की.

Advertisement
Advertisement