scorecardresearch
 

10 दिन में कांग्रेस से हो जाएगा समझौता, सीटों के बंटवारे पर नहीं दिया गया था अल्टीमेटम: शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का मुद्दा अगले 10 दिन में सुलझा लिया जाएगा. उनका यह बयान दोनों दलों के बीच तनाव और लोकसभा चुनाव के लिए कड़ी सौदेबाजी के संकेतों के बीच आया है.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का मुद्दा अगले 10 दिन में सुलझा लिया जाएगा. उनका यह बयान दोनों दलों के बीच तनाव और लोकसभा चुनाव के लिए कड़ी सौदेबाजी के संकेतों के बीच आया है.

Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने यह बात तब कही है जब पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि कांग्रेस के विलंब के चलते एनसीपी का धैर्य खत्म हो रहा है और विकल्प खुले हैं. खबर है कि केंद्रीय मंत्री पटेल ने कांग्रेस को तीन दिन की समयसीमा दी थी, लेकिन पवार ने रविवार को किसी अल्टीमेटम की बात से इनकार किया.

पवार ने कहा कि कांग्रेस से सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत चल रही है, प्रफुल्ल पटेल ने कांग्रेस को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है. पूर्व के एक ट्वीट में पवार ने कहा कि देश को एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है और एनसीपी की कांग्रेस के साथ मित्रवत तरीके से चर्चा हो रही है. उन्हें लोकसभा चुनावों में अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का कोई प्रभाव दिखाई नहीं देता. एनसीपी कांग्रेस नीत यूपीए का दूसरा सबसे बड़ा घटक है. वह केंद्र में पिछले 10 साल से यूपीए का हिस्सा है. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement