केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार रविवार को संप्रग सरकार के मितव्ययता अभियान को ध्यान में रखते हुए मुंबई से दिल्ली के लिए इकोनॉमी क्लास में रवाना हुए.
कृषि मंत्री के एक सहायक ने कहा कि पवार ने दक्षिण मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पदाधिकारियों से मुलाकात की और निजी विमानन कंपनी किंगफिशर के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उस सहायक ने बताया, ‘‘पवार अब से इकोनॉमी क्लास में यात्रा करेंगे.’’
बैठक में पवार ने राकांपा की चुनावी रणनीति पर चर्चा की. वह राज्य में 13 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को लेकर कांग्रेस की सहमति मिलने का इंतजार कर रही है. राकांपा प्रमुख ने इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने का फैसला सरकार की ओर से मंत्रियों को दिए गए दिशा-निर्देश के मद्देनजर किया है.