यूपीए के अहम घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कांग्रेसी मंत्रियों को नसीहत दी है कि वे अपनी जुबान पर लगाम लगाएं.
मुलायम हैं मुसलमानों के दुश्मन नंबर 1: बेनी प्रसाद वर्मा
एक अंग्रेजी अखबार में दिए इंटरव्यू में पवार ने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश की दो बड़ी पार्टियां समाजवादी पार्टी और बीएसपी लगातार सरकार का साथ दे रही हैं. जहां तक मेरी समझ है, तो एसपी और बीएसपी दोनों सरकार से फिलहाल समर्थन वापस नहीं लेने जा रहे हैं.
कमजोर पड़ा UPA, चुनाव जल्द: शरद पवार
पवार के मुताबिक सरकार में बैठे कांग्रेस के कुछ ऐसे लोग हैं, जो रोज इन्हें भला-बुरा कहते रहते हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा, तो आगे किसी दिन मुश्किल हो सकती है. उन पार्टियों की ओर से प्रतिक्रिया किसी भी दिन आ सकती है.
कांग्रेस CBI से डराती है: मुलायम सिंह
पवार का कहना है कि मैं किसी का नाम तो नहीं लेना चाहता, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि स्टील मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा क्यों लगातार बयानबाजी करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई दल आपकी सहायता कर रहा है, तो फिर आप क्यों अपनी ओर से परेशानी खड़ी कर रहे हैं.
बेनी प्रसाद वर्मा का 'बड़बोलापन'
शरद पवार की इस नसीहत के पीछे बेनी प्रसाद वर्मा का बड़बोलापन है. गौरतलब है सारा विवाद बेनी प्रसाद वर्मा के उस बयान से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुलायम सिंह यादव गुंडा हैं और उनके संबंध आतंकवादियों से हैं. बाद में उन्होंने संसद में अपने बयान को दोहराया, जिस पर काफी हो-हल्ला मचा. बाद में इस विवादित बयान पर बेनी प्रसाद वर्मा ने खेद भी जताया.
हालांकि बेनी प्रसाद यहीं नहीं रुके. एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव की पार्टी सिर्फ चार सीटें ही जीत पाएगी और पार्टी का जनाजा निकल जाएगा.
जिसके बाद सपा नेता शिवपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री पर ‘अफीम की तस्करी करने’ और चरस इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.