कांग्रेस ने अपना मुख्यमंत्री तय कर लिया तो अब एनसीपी उप मुख्यमंत्री के पद को लेकर फैसला करने में जुटी है. एनसीपी के विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया गया और उसे पारित भी कर दिया गया. प्रस्ताव ये कि उप मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ही करेंगे.
डिप्टी सीएम के 3 प्रमुख दावेदार
वैसे पार्टी में उपमुख्यमंत्री के तीन बड़े दावेदार हैं. इनमें आर आर पाटील तो है हीं, छगन भुजबल का दावा भी मजबूत बताया जा रहा है. साथ ही पवार के अपने भतीजे अजीत पवार भी इस कुर्सी की रेस में हैं.
कांग्रेस का पलड़ा रहा भारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार बन रही है कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार. इस बार भारी है कांग्रेस का पलड़ा. उसके पास 82 सीटें हैं जबकि एनसीपी के पास 62. जाहिर है एनसीपी को डिप्टी सीएम के पोस्ट से ही करना है संतोष और वो कौन होगा ये आज तय हो जाएगा.