शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि आईपीएल से मेरे पति का कोई लेना देना नहीं है. सुले ने संसद के बाहर संवाददाताओं को कहा कि आम भारतीय कि तरह हम भी क्रिकेट के फैन हैं. सुले ने कहा कि क्रिकेट के फैन से ज्यादा आईपीएल से मेरे पति का या मेरा कोई संबंध नहीं है.
पिता शरद पवार पर पूछे गए सवाल के जवाब में सुप्रिया सुले ने कहा कि पिता के बचाव की जरूरत ही नहीं है. हमारे परिवार का आईपीएल में कोई हिस्सेदारी नहीं है.