scorecardresearch
 

स्मृति जी का सम्मान करता हूं, बयान के लिए खेद है: शरद यादव

जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने केंद्रीय मानव संधान विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में की गई अपनी टिप्पणी पर विवाद के बाद बुधवार को राज्यसभा में इस पर खेद जताया.राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली ने यह मुद्दा उठाया. 

Advertisement
X
sharad yadav
sharad yadav

Advertisement
जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने केंद्रीय मानव संधान विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में की गई अपनी टिप्पणी पर विवाद के बाद बुधवार को राज्यसभा में इस पर खेद जताया. राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने शरद यादव से अखबारों में छपे अपने बयान पर सफाई देने के लिए कहा. उनकी टिप्पणी को हालांकि सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है.

जेटली ने कहा कि एक चर्चा के दौरान, मीडिया में सदन की कार्यवाही के हिस्से के रूप में एक बयान प्रकाशित हुआ है, जिसके लिए शरद यादव जी को उत्तरदायी ठहराया गया है. बयान में एक महिला सदस्य से कहा गया है कि मैं जानता हूं कि आप किस प्रकार की व्यक्ति हैं.  वह महिला केंद्र मानव संसाधन विकास मंत्री हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हालांकि इस बयान को राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन यह पूरी मीडिया में पहुंच गया है और इससे बहुत गलत संदेश जा रहा है. शरद जी अपने बयान पर सफाई दें, ताकि यह धारणा व्याप्त न रहे.

जेटली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद यादव ने अपने बयान पर खेद जताया और कहा कि वह जिस संस्कृति से आते हैं वह मातृवंशीय है.
उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर खेद जताता हूं. मेरी संस्कृति मातृवंशीय पृष्ठभूमि वाली है. मैं गोंड संस्कृति से आता हूं. जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ने कहा कि वह महिला सदस्यों का सम्मान करते हैं.

उन्होंने कह कि हमारी वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतरमण मुझे लगता है कि वह सबसे अच्छी मंत्री हैं और स्मृति जी...  मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. जब उनकी डिग्री पर सवाल उठाए गए थे तो मैं पहला व्यक्ति था जिसने कहा था कि मैं राजनीति विज्ञान का इंजीनियर हूं और मेरे पास कोई डिग्री नहीं है. सबसे पहले उनका बचाव मैंने ही किया था. जो भी प्रकाशित किया गया है वह मेरा उद्देश्य नहीं था. मैं उनका सम्मान करता हूं.

उल्लेखनीय है कि बीमा विधेयक पर चर्चा करते हुए शरद यादव ने महिलाओं के रंगरूप पर टिप्पणी की थी. इस मुद्दे को बाद में राज्यसभा सदस्य स्मृति ईरानी ने सदन में उठाते हुए कहा था कि सदस्यों के महिलाओं के रंगरूप पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. संसद में कई अन्य महिला सांसदों ने भी शरद यादव की टिप्पणी को अनुचित बताया था.

- इनपुट  IANS

Advertisement
Advertisement