scorecardresearch
 

संसद में कपिल सिब्बल पर शरद यादव के तीखे बोल

लोकसभा में जनता दल यू नेता शरद यादव ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर खूब निशाना साधा और उन्हें ‘महाप्रवक्ता’ करार दिया.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

लोकसभा में जनता दल यू नेता शरद यादव ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल पर खूब निशाना साधा और उन्हें ‘महाप्रवक्ता’ करार दिया.

Advertisement

देखें अन्ना के समर्थन में कैसे सड़कों पर उतरी देश की जनता

हजारे की गिरफ्तारी के मसले पर सदन में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए बयान पर नियम 193 के तहत चर्चा हो रही थी.

इसी चर्चा में हिस्सा लेते हुए शरद यादव ने कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि प्रधानमंत्री का बयान किसने तैयार किया है. किसी ने कपिल सिब्बल का नाम लिया तो सिब्बल ने खड़े होकर मजाकिया अंदाज में कहा कि वह केवल दो मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे हैं.

आजतक LIVE देखें
उनके इतना कहते ही शरद यादव ने कहा कि दो नहीं ये तो कई कई मंत्रालय संभाल रहे हैं. तमाम प्रवक्ताओं को दरकिनार कर ये प्रवक्ता बने हुए हैं. अन्ना से बात करते हैं और बाबा रामदेव से तो गले मिल मिलकर बात करते हैं. उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंज उठे.

Advertisement

शरद ने कहा कि सिब्बल तो पाला बदल बदल कर सरकार की रक्षा करने में जुटे हैं. कभी कभी चिदंबरम भी आते हैं और वे बोलते हैं तो लगता है कि कोई मशीन बोल रही है.

उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार को अंग्रेजी बोलने वाले लोग ही चला रहे हैं. जो जितनी बढ़िया अंग्रेजी बोलता है उसे उतना ही बढ़िया मंत्रालय दिया गया है.

Advertisement
Advertisement