जेडीयू के मुखिया शरद यादव राज्यसभा में महिलाओं पर दिए अपने विवादित बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, बल्कि उन्होंने तो सोमवार को इस विवाद को और बढ़ा दिया.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राज्य सभा में शरद यादव को कहा कि उन्हें महिलाओं के रंगरूप पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इस पर यादव भड़क गए और बोले, 'मैं जानता हूं कि आप क्या हैं.' यादव ने पिछले हफ्ते सदन में कहा था कि दक्षिण भारत की महिलाओं का रंग काला होता है, लेकिन वे उतनी ही सुंदर होती हैं जितना कि उनका शरीर..हम इसे अपने यहां नहीं देखते हैं. उन्हें डांस भी आता है.'
अपने बयान पर सफाई देते हुए शरद यादव ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने कहा, 'भारत में और विश्व में बहुत-सी महिलाओं का रंग सांवला है. मैं इस मुद्दे पर किसी के भी साथ चर्चा कर सकता हूं, हम भारतीय संस्कृति के पक्ष में हैं.' उनके बयान के बाद स्मृति ईरानी ने कहा, 'मैं आपके माध्यम (सदन के अध्यक्ष) से सम्माननीय सांसद से अपील करती हूं कि वह महिलाओं के रंग-रूप के बारे में टिप्पणी न करें. आप (शरद यादव) तो एक वरिष्ठ सदस्य हैं, पूरे देश में एक बहुत गलत संदेश गया है.'
शरद यादव ने जवाब दिया, 'मैं आरोप का सख्ती से खंडन करता हूं.' उन्होंने कहा, 'गांधी से लेकर लोहिया तक मेरे पास सभी के रिकॉर्ड हैं कि महिलाओं के बारे में क्या-क्या कहा गया है. सांवली महिलाओं के लिए ढेर सारे संघर्ष किए गए हैं.' इसके जवाब में स्मृति ने कहा, 'कृपया ऐसा न करें. गांधी और लोहिया का नाम लेते हुए महिलाओं पर टिप्पणी न करें.'
राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं देंगे.
-इनपुट IANS से