scorecardresearch
 

जब शरद यादव ने कहा, 'शीला की जवानी...'

एंटी रेप लॉ बिल के बहस के दौरान जेडीयू नेता शरद यादव ने फिल्‍मों में चल रहे आइटम नंबर के गानों पर जमकर चुटकी ली. शरद यादव ने कहा कि 'शीला की जवानी' और 'मुन्‍नी की बदनामी' पर सरकार क्‍या कर रही है? TV पर उत्तेजना बढ़ाने वाले ऐड दिनभर आते रहते हैं, सरकार को सोचना चाहिए.

Advertisement
X
शरद यादव
शरद यादव

एंटी रेप लॉ बिल के बहस के दौरान जेडीयू नेता शरद यादव ने फिल्‍मों में चल रहे आइटम नंबर के गानों पर जमकर चुटकी ली. शरद यादव ने कहा कि 'शीला की जवानी' और 'मुन्‍नी की बदनामी' पर सरकार क्‍या कर रही है? TV पर उत्तेजना बढ़ाने वाले ऐड दिनभर आते रहते हैं, सरकार को सोचना चाहिए.

Advertisement

लोकसभा में एंटी लॉ बिल के बहस के दौरान शरद यादव ने कहा कि आप सिनेमा में देखिए... शीला की जवानी... आप उसे ठीक से देखना आपका भी मन हिल जाएगा... कोई झंडूबाम वाला है, मुन्‍नी बदनाम हुई है, वह कैसा कर रही है, सरकार क्‍या कर रही है इस तरह उत्तेजना बढ़ाने वाले ऐड दिन भर आ रहे हैं.

शरद यादव ने कहा कि जो घटना दिल्‍ली में हुई वह हजारों वर्षों से हमारे समाज में हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि खाप पंचायत की बात यहां तक आ जाती है लेकिन देश के दूसरे हिस्‍सों में इस प्रकार की जो घटना हो रही है उसका यहां जिक्र नहीं होता. शरद यादव ने कहा कि कानून की कमी नहीं है, अदालत में तमाम केस पेंडिंग पड़े हुए हैं. सरकार को उस तरफ ध्‍यान देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement