जदयू प्रमुख शरद यादव ने रविवार को समाज पर आरोप लगाया कि वह मंहगाई, बेरोजगारी और खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और किसानों की आत्महत्या की बजाय 'निजी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.'
यादव ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उनकी ओर से हाल में किए गए आंदोलनों को खारिज करते हुए कहा, 'किसी भी मुद्दे से देश से संबंधित मुद्दे अधिक महत्वपूर्ण हैं.' उन्होंने अरविंद केजरीवाल के रॉबर्ट वड्रा और रिएलिटी कंपनी डीएलएफ की ओर से लगाये गए आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक और घोटाला जनता के सामने आ गया है.
राजग संयोजक यादव ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी की ओर से संचालित ट्रस्ट में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर कहा, 'एक और घोटाला उभर रहा है.' उन्होंने कहा कि उन्हें वाड्रा या खुर्शीद के खिलाफ लगाए जाने वाले आरोपों की प्रामाणिकता के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इन मुद्दों के शोरगुल में राष्ट्रमंडल, 2जी, कोयला ब्लाक आवंटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संचालन में घोटाले को भुलाया नहीं जाना चाहिए.