scorecardresearch
 

पटेल की मूर्ति को लेकर शरद यादव ने कसा मोदी पर तंज, कहा- 'देश बन रहा बुतों का कबाड़खाना'

नीतीश कुमार की राह पर चलते हुए जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव बीजेपी के पीएम उम्मीदवार पर नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि चाहे मोदी बिहार में हेडक्वार्टर भी बना लें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. वहीं सरदार पटेल की विरासत को लेकर चल रही सियासत पर उन्होंने तंज किया कि देश बुतों का कबाड़खाना बन रहा है.

Advertisement
X
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव

नीतीश कुमार की राह पर चलते हुए जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि चाहे मोदी बिहार में हेडक्वार्टर भी बना लें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. वहीं सरदार पटेल की विरासत को लेकर चल रही सियासत पर उन्होंने तंज किया कि देश बुतों का कबाड़खाना बन रहा है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी के पटना दौरे पर शरद यादव ने कहा, 'खूब पटना जाएं. वहीं रह जाएं. कोई फर्क नहीं पड़ता. सबका देश है. बेहतर हो कि पटना को ही हेडक्वार्टर बना लें और देश भर में घूमे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.'

शरद यादव ने कहा, 'ये चुनाव कोई इतिहास की पाठशाला नहीं. गांधी जी और बाबा साहेब अंबेडकर की कई प्रतिमाएं लगी हैं. जितनी मूर्तियां लगेगी विचारधारा उतनी ही मरेगी. वे इंसान थे. उनकी विचारधारा मतलब रखती है. मूर्तियों से क्या होने वाला है. मूर्तियां लगवाना इंसान की विचार को मारने के एक जरिया है. मैंने तो कभी न कोई मूर्ति बनवाई और न ही कभी किसी प्रतिमा के उद्घाटन में गया. सिर्फ गांधी जी की प्रार्थना सभा में जाता हूं.'

हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी को मिले समर्थन के बारे में उन्होंने कहा, 'जब इंदिरा गांधी की तूती बोलती थी तब हमने उन्हें लड़कर हटाया. राजीव गांधी से लड़ा हूं वो भी चुनाव के मैदान में. मुझे किसी रैली से डर नहीं लगता. अगर कोई मुद्दे की बात करे तो मजा आता है. अगर कोई बहस के लिए चुनौती दे तो इसके लिए हमेशा तैयार हूं.'

Advertisement

मोदी को लेकर जेडीयू में बगावत की चिंगारी के सवाल पर उन्होंने कहा, 'इस सवाल के कोई मायने नहीं है. पार्टी के नेताओं के बयान पर मुझे सफाई नहीं देनी है. देश की आबादी बढ़ गई है. चारों तरफ बेरोजगारी है. करप्शन है, महंगाई है. मुद्दा ये है. मोदी की तारीफ से इसका कोई वास्ता नहीं. हमारी पार्टी कांग्रेस या बीजेपी नहीं है जहां किसी को बोलने की आजादी न हो. सबको अपने विचार रखने का हक है.'

Advertisement
Advertisement