जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे और कानून मंत्री अश्विनी कुमार को बर्खास्त किए जाने की बीजेपी की मांग का समर्थन किया, लेकिन संसद में कामकाज नहीं हो पाने पर असंतोष जताया.
यादव ने संसद परिसर में कहा, ‘संसद चलनी चाहिए. हमारे पास इतने मुद्दे हैं.’ प्रधानमंत्री और सरकार को कमजोर करार देने के विपक्ष के आरोप और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की बीजेपी की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम तो उनके साथ हैं. लेकिन संसद को तो देश चलाना है.’
क्या बीजेपी संसद नहीं चलने दे रही, इस पर उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी के ही लोग नहीं हैं, काफी लोग हैं. पश्चिम बंगाल के मामलों, तेलंगाना आदि विषयों पर भी संसद नहीं चल पा रही.
गौरतलब है कि दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग और अन्य मुद्दों पर हुए हंगामे के चलते मंगलवार को भी संसद ठप रही.