देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 285.83 अंकों की गिरावट के साथ 24,539.00 पर और निफ्टी 100.40 अंकों की गिरावट के साथ 7,455.55 पर बंद हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.38 अंकों की तेजी के साथ 24,868.21 पर खुला और 285.83 अंकों या 1.15 फीसदी गिरावट के साथ 24,539.00 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,928.75 के ऊपरी और 24,460.53 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.70 अंकों की तेजी के साथ 7,566.65 पर खुला और 100.40 अंकों या 1.33 फीसदी गिरावट के साथ 7,455.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,576.30 के ऊपरी और 7,428.05 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 182.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,294.52 पर और स्मॉलकैप 136.67 अंकों की गिरावट के साथ 10,764.74 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 में से एक सेक्टर दूरसंचार (0.41 फीसदी) में तेजी रही.
बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (4.33 फीसदी), ऊर्जा (2.69 फीसदी), तेल एवं गैस (2.59 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.46 फीसदी) और बिजली (2.42 फीसदी).