scorecardresearch
 

वैश्व‍िक बाजार में हलचल से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 962 अंक धड़ाम

यूएस मार्केट में मची हलचल के चलते एश‍ियाई बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के असर के चलते सेंसेक्स धड़ाम हो गया है. सेंसेक्स ने 962.76 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo)

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है. गुरुवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों का सीधा असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला है. इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों सूचकांक धड़ाम हो गए हैं.

यूएस मार्केट में मची हलचल के चलते एश‍ियाई बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के असर के चलते सेंसेक्स धड़ाम हो गया है. सेंसेक्स ने 962.76 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस गिरावट के साथ इसने 33,798.13 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है.

निफ्टी की बात करें तो इसने भी भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है. निफ्टी-50 ने 263.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,196.65 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है.

शुरुआती कारोबार में तेल कंपनियों के शेयरो में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी-50 पर ओएनजीसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और गेल के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement

इंड‍ियाबुल्स हाउस‍िंग लिमिटेड के शेयर, बजाज फाइनेंस, एक्स‍िस बैंक और य‍स बैंक के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिकी मार्केट में करेक्शन की आशंका से हलचल मच गई है. इसका असर एश‍ियाई बाजार पर भी देखने को मिला है. एशियाई बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.  

बुधवार की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने कारोबार की तेज शुरुआत की. बुधवार को दिन भर भी बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया. इसके चलते घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद होने में कामयाब हुआ.

बुधवार को सेंसेक्स 461.42 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. इस बढ़त के साथ यह 34760.89 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी में भी जबरदस्त रफ्तार देखने को मिली. 159.10 अंकों की तेजी के साथ यह 10460.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement