NDA सरकार के बजट के पहले शेयर बाजार में भारी तेजी देखी गई. शनिवार को बाजार खुलते BSE में 200 अंकों से भी ज्यादा की तेजी आई और NSE में 50 अंकों से ज्यादा की. बजट भाषण शुरू होते ही बाजार इस हफ्ते के उच्चतम स्तर
29516.13 पर पहुंच गया. लेकिन भाषण के खत्म होते ही सेंसेक्स में 250 से अधिक अंकों की गिरावट देखी गई.
वित्त मंत्री ने इस बजट में कई घोषणाएं कीं. एक तरफ टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया वहीं दूसरी तरफ कॉरपोरेट टैक्स में भारी कटौती का ऐलान किया. जेटली ने कहा कि मौजूदा टैक्स में छूट जारी रहेगी.
शनिवार की सुबह 10.36 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 213.54 अंक बढ़कर 29,433.66 पर जा पहुंचा था जो बाद में बजट भाषण शुरू होते ही 29516.13 पर जा पहुंचा. जबकि एनएसई में बाजार खुलते ही 58.05 अंकों की बढ़त हुई थी और वह 8,902.65 पर जा पहुंचा था और बजट भाषण शुरू होते ही 8928.10 पर जा पहुंचा.