बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने नवाज शरीफ सरकार निशाना साधते हुए उसे सेना और ISI की कठपुतली करार दिया है. स्वामी ने कहा कि नवाज सरकार भारत के साथ किसी भी संधि पर नतीजे नहीं दे सकती है.
अगले सोमवार को तय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही खींचतान पर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वार्ता रद्द कर देनी चाहिए.
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच NSA स्तर की बातचीत पर आशंका के बादल पल-पल और घने होते जा रहे हैं. नवाज शरीफ सरकार वार्ता को लेकर भारत की कोई भी शर्त मानने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर भारत सरकार हुर्रियत नेताओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.
तीसरा पक्ष भारत को मंजूर नहीं
भारत ने पाकिस्तान के सामने यह शर्त रखी कि वह दोनों देशों के NSA की बातचीत से पहले किसी हुर्रियत नेता से बात न करे. साथ ही भारत ने पाकिस्तान से दो-टूक कहा है कि इस मीटिंग में सिर्फ आतंकवाद को लेकर ही बात होगी, न कि कश्मीर मुद्दे पर. भारत का मानना है कि किसी और पक्ष से बातचीत बाद में भी की जा सकती है.