scorecardresearch
 

सीमा पर गोलीबारी के बीच नवाज शरीफ की 'मैंगो डिप्‍लोमेसी'

फिर नवाज शरीफ ने 'मैंगो डिप्‍लोमेसी' के जरिये दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आम भेजे हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की हाल की घटनाओं के बीच एक बार फिर नवाज शरीफ ने 'मैंगो डिप्‍लोमेसी' के जरिये दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आम भेजे हैं .

पिछले साल भी आया था आम
नवाज शरीफ की ओर से पीएम मोदी के अलावा, राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के लिए भी आम भेजे गए हैं. भारत और पाकिस्‍तान के बीच दूसरी बार मैंगो डिप्‍लोमेसी को अंजाम दिया गया है . पिछले साल भी दोनों देशों के बीच आम का आदान-प्रदान हुआ था.

उफा में भी नहीं बनी बात
हाल में रूस के उफा में पीएम मोदी और नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई थी और आतंकवाद समेत विभिन्न मुद्दों पर सहयोग की बात कही गई थी. लेकिन पाकिस्तान लौटते ही शरीफ सरकार के बोल बदल गए थे. लखवी समेत तमाम मुद्दों पर पाकिस्तान की ओर से हीला-हवाली शुरू हो गई थी.

ईद की मिठाई भी लौटाई
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पिछले हफ्ते लगातार गोलीबारी हुई. जिसका भारतीय सेना ने भी जमकर जवाब दिया. इसी बीच, ईद के मौके पर भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से सीमा पर दी गई मिठाई को भी पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने लौटा दिया . अब फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से मैंगो डिप्‍लोमेसी शुरू की गई है. देखना होगा पाकिस्तान की ओर से रिश्तों की ये मिठास कितने दिन तक जारी रहेगा.

Advertisement
Advertisement