scorecardresearch
 

शर्मिला जी और मेरा कॅरियर एक जैसा: करीना

करीना का कहना है कि बचपन में मम्मी ने किसी फिल्म स्टार से शादी करने से मना किया था. करिश्मा ने वैसा ही किया. इंडिया टुडे के संपादक प्रभु चावला ने आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर से बात की.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना का कहना है कि बचपन में मम्मी ने किसी फिल्म स्टार से शादी करने से मना किया था. करिश्मा ने वैसा ही किया. इंडिया टुडे के संपादक  प्रभु चावला ने आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर से बात की. प्रमुख अंशः

2004 में मैंने पहली बार आपसे बात की थी. तब लगा था कि मैं बच्ची से बात कर रहा हूं. अब लगता है कि आप काफी प्लान करती हैं. आपने कहा था कि यदि आप प्यार करेंगी तो चार-पांच साल लगेंगे और शादी में सात-आठ साल. आपने तभी सब कुछ प्लान कर लिया था?
{mosimage}प्लान तो नहीं किया था. मगर अच्छी बात यह है कि सब प्लान के मुताबिक हो गया.

आपने कॉमर्शियल फिल्म कर ली, आर्ट फिल्म कर ली. सबमें सफल रहीं. करीना कपूर के लिए अब बचा क्या है?
मैं सोचती हूं कि इस इंडस्ट्री में कामयाबी की बात नहीं होती बल्कि परफार्मेंस और एक्टिंग की बात होती है. मैं जिस खानदान से हूं वहां सिनेमा से प्रेम किया जाता है. हम लोग क्रिएटिव लोग हैं. हम सिनेमा में जीते हैं. अलग-अलग किरदार निभाने की इच्छा रही है शायद आगे भी रहेगी. मेरे दादाजी ने किया, करिश्मा ने, शम्मी जी, शशि जी और चिंटू अंकल सबने यही किया है और रणबीर भी ऐसा ही कर रहा है.

अब तो आपकी बोल्ड फिल्में आ रही हैं?
भारत में बोल्ड फिल्म कहा जाता है क्योंकि यह हमारी सोसायटी के लिए थोड़ा हटकर है. मगर अमेरिका और पश्चिम में तो कोई ऐसे बोलता नहीं. वहां सिर्फ फिल्म कहा जाता है. लोगों को समझना चाहिए कि बोल्ड फिल्म बोलने से अलग तरह का सिनेमा लगता है जबकि यह भी सिनेमा ही है.

क्या आप यह देखती हैं कि जो आप कर रही हैं वह सोसायटी के लिए ठीक है या नहीं?
मैंने जो कुछ अभी किया है मुझे नहीं लगता कि मैंने लक्ष्मण रेखा लांघी है. मेरे दादाजी ने भी जो फिल्में बनाई थीं उनमें भी चुंबन के दृश्य थे, अंतरंग दृश्य थे. मगर इसका कलात्मक तरीके से फिल्मांकन किया गया था और यह पचास और साठ के दशक की बात है.

मगर कपूर खानदान की लड़कियां...
अब तो वक्त बदल गया है.

इसमें (कुरबान में) तो आपने अपनी बहन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया? उनकी फिल्मों में चुंबन दृश्य होते थे. आखिर इस फिल्म का संदेश क्या है?
इसे बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. ऐसी बात है ही नहीं. यह बिल्कुल गलत खबर है कि यह सिनेमा का सबसे लंबा चुंबन दृश्य है. कुरबान करन जौहर ने बनाई है. वे आज के भारतीय सिनेमा का चेहरा हैं तो वे कोई ऐसी-वैसी बात नहीं करेंगे क्योंकि भारतीय समाज और भारतीय सिनेमा के प्रति उनकी भी जिम्मेदारियां हैं. इसलिए वे कोई ऐसी चीज नहीं करेंगे जो हल्की हो.{mospagebreak}कुरबान एक इंग्लिश फिल्म की तरह है. इसमें जो दिखाया गया है वह कहानी के हिसाब से है. मगर बहुत बड़ी बात बन गई है कि सैफ और करीना ने ऐसा किया...

कुरबान की तुलना न्यूयॉर्क से कर सकते हैं?
मैंने न्यूयॉर्क तो देखी नहीं है.

आपके पिता तो आपको फिल्मों में काम नहीं करने देना चाहते थे?
ये गलत बात है मेरे पिता ने कभी फिल्मों में काम करने से मना नहीं किया. वे तो हमेशा कहते हैं कि फिल्में करो, कपूर खानदान का नाम रोशन करो. जब वे ऐसा कहते हैं तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. अपने दोनों बच्चों पर उन्हें गर्व है.

आपने सारे खान के साथ काम किया है. सैफ और बाकी खान में क्या फर्क नजर आया?
हरेक की एक खूबी है. सैफ बहुत वर्सटाइल एक्टर है. हम दोनों की खूबी यह है कि हम दोनों ने हटकर फिल्में की हैं.

आपने पहले कभी कहा था कि आपकी  जिंदगी में कोई फिल्म सितारा न आए?
बचपन में मम्मी ने कहा था कि किसी फिल्म स्टार से शादी मत करना. करिश्मा ने तो नहीं की. मुझे लगता है जिंदगी आश्चर्यों से भरी हुई है.

अभी आपकी दो फिल्में फ्लॉप हो गईं. कैटरीना से तो आपको चुनौती नहीं मिल रही है?
मैंने हमेशा अलग रोल किए हैं. मैं हिट्स और फ्लॉप्स से खुद को अलग मानती हूं.

आपने शर्मिला जी से कभी कोई टिप्स नहीं ली?
शर्मिला जी से बातचीत होती है. हम लोग फिल्म के अलावा भी दूसरी बातें करते हैं. फिल्म के अलावा भी हमारी जिंदगी है. वे हमेशा कहती हैं कि हम दोनों के कॅरियर में काफी समानताएं हैं. यदि उन्होंने यदि एन इवनिंग इन पेरिस और मौसम जैसी फिल्म कीं तो मैंने जब वी मेट और ओंकारा जैसी फिल्में कीं.

सैफ किताबें बहुत पढ़ते हैं. आप बोर हो जाती हैं?
मैं भी किताबें पढ़ने की कोशिश कर रही हूं. पहले फिल्म देखने का शौक ज्‍यादा था.

आप फिल्मों में साड़ी नहीं पहनतीं?
आजकल तो साड़ी ही साड़ी है. अब तो हर कार्यक्रम में साड़ी पहनकर जाती हूं. मैंने अपना स्टाइल बदल दिया है.

साड़ी में आप ज्‍यादा खूबसूरत लगती हैं?
हां, क्योंकि सैफ कहता है.

अभिषेक बच्चन के साथ काम करेंगी?
अभी तो ऐसा कोई ऑफर नहीं है. यदि आया तब सोचूंगी.

आप किसके साथ काम करना चाहेंगी?
इमरान खान के साथ.

आपने कभी सर्जरी का सहारा लिया?
नहीं. मैं तो नैसर्गिक रूप से खूबसूरत हूं.

Advertisement
Advertisement