scorecardresearch
 

शशिकला को दिल्ली हाइकोर्ट से झटका

चुनाव आयोग ने अपने फैसले में एआईएडीएमके के दो पत्ती के पार्टी के चुनाव चिह्न को तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी की पार्टी को आवंटित कर दिया था और शशिकला-टीटीवी दिनाकरन समूह को हैट चुनाव चिह्न दिया था.

Advertisement
X
शशिकला (फाइल फोटो)
शशिकला (फाइल फोटो)

Advertisement

एआईएडीएमके पार्टी से साइडलाइन की गई नेता शशिकला को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश से झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी तमिलनाडू आरके नगर विधानसभा में हैट चुनाव चिह्न देने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इनकार करते हुए रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) को निर्देश दिया है कि वो चुनाव आयोग के 23 नवंबर के आदेश पर अपना निष्कर्ष दें.

चुनाव आयोग ने अपने फैसले में एआईएडीएमके के दो पत्ती के पार्टी के चुनाव चिह्न को तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी की पार्टी को आवंटित कर दिया था और शशिकला-टीटीवी दिनाकरन समूह को हैट चुनाव चिह्न दिया था.

शशिकला और टीटीवी दिनाकरन ने चुनाव आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. याचिका में ये भी बताया गया है कि आरओ ने उनके उम्मीदवार का नामांकन रद्द करते हुए उन्हें हैट चिह्न देने से मना कर दिया था. याचिका में दलील दी गई है कि चुनाव आयोग का फैसला नियमों के खिलाफ है और इस पर दोबारा विचार किए जाने की जरूरत है.

Advertisement

पिछले साल 5 दिसंबर को एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता की मौत के बाद आरके नगर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हुई थी. जिसके बाद पार्टी दो धड़ों मे बटने के बाद ये विवाद सामने आया था. आरके नगर मे उपचुनाव 21 दिसंबर को होना है.

Advertisement
Advertisement