scorecardresearch
 

अनुपम खेर ने जाहिर किया 'हिंदू होने का डर', ट्विटर पर शशि‍ थरूर से हुई तीखी बहस

एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि वह अपनी धार्मिक पहचान जाहिर करने से डरते हैं. उनसे पूछा गया था कि जब देश के हालात पर कुछ बॉलिवुड हस्तियां अपने डर के बारे में बताते हैं, तो वह कैसा महसूस करते हैं.

Advertisement
X
एक कार्यक्रम के दौरान शशि‍ थरूर और अनुपम खेर
एक कार्यक्रम के दौरान शशि‍ थरूर और अनुपम खेर

Advertisement

देश में 'बढ़ती असहिष्णुता' पर बीते साल अभिनेता आमिर खान के बयान के बाद फिल्म जगत से अनुपम खेर ने सबसे पहले और सबसे तीखी प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन शनिवार को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने देश के मौजूदा हालात पर यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया है कि उन्हें यह कहने में 'डर' लगता है कि वह हिंदू हैं. दिलचस्प बात यह है क‍ि उनके ऐसा कहने के बाद ट्विटर पर उनके और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच ट्विटर वॉर भी छिड़ गया.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि वह अपनी धार्मिक पहचान जाहिर करने से डरते हैं. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जब देश के हालात पर कुछ बॉलिवुड हस्तियां अपने डर के बारे में बताते हैं, तो वह कैसा महसूस करते हैं. इस पर अनुपम खेर ने जवाब दिया कि उनके पेशे में हर कोई डरा हुआ है और इसमें वह खुद भी शामिल हैं.

Advertisement

खेर ने कहा, 'मैं आज इस बात से डरा हुआ हूं कि मैं एक हिंदू हूं. मैं यह कहने से डरता हूं कि अगर मैं तिलक लगाऊंगा, मैं गेरुआ कपड़े पहनूंगा तो मुझे RSS का आदमी या BJP समर्थक करार दे दिया जाएगा.'

थरूर बोले- कम ऑन अनुपम
दूसरी ओर, दिग्गज अभिनेता के इस बयान के कुछ देर बाद ट्विटर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘कम ऑन अनुपम, मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. सिर्फ संघ टाइप का हिंदू नहीं हूं.’

कांग्रेस नेता के ट्वीट के जवाब में अनुपम खेर ने भी उसी अंदाज में लिखा, ‘कम ऑन शशि, मैंने नहीं सोचा था कि तुम मेरे बयान का गलत मतलब निकालोगे और कांग्रेसी चमचे की तरह बर्ताव करोगे.’

अनुपम खेर की ओर से 'चमचा' कहे जाने के बाद दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दौर चलता रहा.

Advertisement
Advertisement