देश में 'बढ़ती असहिष्णुता' पर बीते साल अभिनेता आमिर खान के बयान के बाद फिल्म जगत से अनुपम खेर ने सबसे पहले और सबसे तीखी प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन शनिवार को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने देश के मौजूदा हालात पर यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया है कि उन्हें यह कहने में 'डर' लगता है कि वह हिंदू हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके ऐसा कहने के बाद ट्विटर पर उनके और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच ट्विटर वॉर भी छिड़ गया.
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि वह अपनी धार्मिक पहचान जाहिर करने से डरते हैं. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जब देश के हालात पर कुछ बॉलिवुड हस्तियां अपने डर के बारे में बताते हैं, तो वह कैसा महसूस करते हैं. इस पर अनुपम खेर ने जवाब दिया कि उनके पेशे में हर कोई डरा हुआ है और इसमें वह खुद भी शामिल हैं.
खेर ने कहा, 'मैं आज इस बात से डरा हुआ हूं कि मैं एक हिंदू हूं. मैं यह कहने से डरता हूं कि अगर मैं तिलक लगाऊंगा, मैं गेरुआ कपड़े पहनूंगा तो मुझे RSS का आदमी या BJP समर्थक करार दे दिया जाएगा.'
थरूर बोले- कम ऑन अनुपम
दूसरी ओर, दिग्गज अभिनेता के इस बयान के कुछ देर बाद ट्विटर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘कम ऑन अनुपम, मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. सिर्फ संघ टाइप का हिंदू नहीं हूं.’
Come on Anupam. I say it all the time. I'm a proud Hindu. Just not the Sangh's kind of Hindu. @AnupamPkher https://t.co/jLgKlYwL96
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 30, 2016
कांग्रेस नेता के ट्वीट के जवाब में अनुपम खेर ने भी उसी अंदाज में लिखा, ‘कम ऑन शशि, मैंने नहीं सोचा था कि तुम मेरे बयान का गलत मतलब निकालोगे और कांग्रेसी चमचे की तरह बर्ताव करोगे.’
Come on Shashi. Never thought you will misinterpret my statement like trolls do. And behave like a Congi Chamcha. https://t.co/SOD44ZPYvM
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 30, 2016
अनुपम खेर की ओर से 'चमचा' कहे जाने के बाद दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दौर चलता रहा.
. Abuse, @AnupamPkher , is what you use when you run out of arguments. I'm a proud MP of @INCIndia &I don't resort to insults. #CongiChamcha
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 30, 2016
Sadly, you forgot that you brought in your Kind of Hindu & Sanghi Hindu first. You want to categorize that also? https://t.co/I1aBObn5BY
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 30, 2016