आईपीएल विवाद को लेकर विदेश राज्य मंत्री शशि थरुर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिल सकते है. विदेश दौरा करके आज प्रधानमंत्री स्वदेश वापस लौट रहे हैं. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान थरुर आईपीएल विवाद को लेकर अपना पक्ष प्रधानमंत्री के सामने रख सकते है.
इससे पहले शुक्रवार को लोकसभा में थरुर ने अपना लिखित बयान दे दिया. इस बयान के अनुसार थरुर ने कहा है कि उन्होंने कभी भी अपने पद का गलत उपयोग नहीं किया है. साथ ही थरुर ने कहा है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.