कांग्रेस नेता शशि थरूर इन दिनों फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है ट्वीट में इस्तेमाल एक बेहद ही लंबा और जटिल अंग्रेजी शब्द, जिसे लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त हलचलें हैं. खास बात यह है कि, थरूर के ट्वीट के अगले ही दिन नवरात्र में मां दुर्गा की स्तुति से जुड़ा पीएम मोदी का ट्वीट आया. पीएम ने अपने ट्वीट में संस्कृत का जो शब्द इस्तेमाल किया है, वह थरूर के अंग्रेजी के शब्द पर भी भारी पड़ता नजर आता है.
शशि थरूर अपनी क्लिष्ट अंग्रेजी के लिए विख्यात हैं और ट्विटराती जगत में उनके कठिन शब्दों के इस्तेमाल पर भरपूर मजे लिए जाते हैं. हाल में अपनी आने वाली किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्रेसिडेंट' के प्रमोशन के लिए उन्होंने खूब ट्वीट किए. ऐसे ही अपने एक ट्वीट में थरूर ने floccinaucinihilipilification (फ्लोक्सिनॉसिनिहिलिपिलिफिकेशन) शब्द का इस्तेमाल किया.
इस शब्द को लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो शशि थरूर का मजाक भी उड़ाने लगे. यूजर्स ने पूछा- क्या यह किताब खरीदने पर डिक्शनरी मुफ्त में मिलेगी? दरअसल, शशि थरूर ने लिखा था, 'मेरी नई किताब, द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर है जो 'फ्लोक्सिनॉसिनिहिलिपिलिफिकेशन' पर 400 पन्नों की मेहनत के अलावा भी कुछ है.
My new book, THE PARADOXICAL PRIME MINISTER, is more than just a 400-page exercise in floccinaucinihilipilification. Pre-order it to find out why!https://t.co/yHuCh2GZDM
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 10, 2018
इस शब्द का मतलब होता है- किसी भी बात पर आलोचना करने की आदत, चाहे वो गलत हो या सही. वैसे, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब थरूर ने सोशल मीडिया में किसी भारी-भरकम शब्द का इस्तेमाल किया हो और लोग इसके अर्थ एवं उच्चारण को लेकर बहस करने लगे हों. इसके पहले उन्होंने एक ट्वीट में Hippopotomonstrosesquipedaliophobia शब्द का इस्तेमाल किया था.
करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू शब्द का इस्तेमाल
दूसरी तरफ, पीएम मोदी नवरात्र की शुभकामना देने के लिए हर दिन संस्कृत में कोई न कोई ट्वीट कर रहे हैं. पीएम ने ऐसे ही एक श्लोक में 'करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका अर्थ जानने के लिए लोग परेशान हो गए.
पीएम ने 11 अक्टूबर को एक ट्वीट में संस्कृत के इस श्लोक को लिखा-
दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥
इस श्लोक का अर्थ है- आप अपने करकमलों में माला (दाहिने) और कमंडल (बाएं) धारण करती हैं. हे ब्रह्मचारिणी देवी, आपसे उत्तम और श्रेष्ठ और कुछ नहीं हो सकता. प्रसन्न होकर आप हम सब पर कृपा करें.
दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥
Maa Brahmacharini, we seek your blessings for our good health and prosperity.
Today, on the second day of Navratri, sharing a Stuti devoted to Maa Brahmacharini. https://t.co/C6muasWcCO
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2018
इसके बाद 12 अक्टूबर, शुक्रवार को पीएम ने ट्वीट किया-
प्रधानमंत्री के इन ट्वीट की भी काफी चर्चा है. असल में सोशल मीडिया पर सक्रिय ज्यादातर युवाओं को संस्कृत के इन क्लिष्ट शब्दों का अर्थ नहीं पता है. इसलिए लोग एक-दूसरे से इसकी चर्चा करने लगे और इसकी तुलना थरूर के भारी-भरकम शब्द से होने लगी.ॐ देवीचन्द्रघण्टायै नमः॥
या देवी सर्वभूतेषु चन्द्रघण्टारूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
May Maa Chandraghanta bless everyone with good heath and wellbeing, and may all suffering be eradicated from our society. https://t.co/NP3pYq5Dto
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2018