कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग लगातार जारी रहती है. इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे के आमने-सामने रहते हैं. इस बार बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा शरीफ के एक ट्वीट को लाइक करने पर निशाना साधा है. हालांकि, थरूर ने भी मालवीय को जवाब दे दिया है.
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी के आईटी विंग प्रमुख अमित मालवीय ने एक फोटो ट्वीट कि जिसमें पाकिस्तान विदेश मंत्री ख्वाजा शरीफ का एक ट्वीट था. इसमें वह भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान की आलोचना कर रहे हैं. पाक विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा कि ''भारतीय सेना प्रमुख का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है. यह परमाणु हमले को आमंत्रित करने वाला है. अगर जनरल रावत की ख्वाहिश हो, तो वो हमारे संकल्प (परमाणु हमला करने की धमकी) की आजमाइश कर सकते हैं. उनका संदेह जल्द दूर हो जाएगा, इंशाल्लाह.''
थरूर ने क्या दिया जवाबShameful to see Shashi Tharoor liking tweets by ex Foreign Minister of Pakistan insulting India’s Army Chief! But then that is expected of the Congress leaders... pic.twitter.com/krOx4J1tCW
— Amit Malviya (@malviyamit) January 14, 2018
अमित मालवीय के इस निशाने का शशि थरूर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि हमें पता है कि बीजेपी के लिए यह एक बिस्किट की तरह है, मेरे लाइक करने का मतलब उस ट्वीट पर अपनी सहमति जताना नहीं है. थरूर ने कहा कि मैंने इसलिए लाइक किया है ताकि वह मेरी पहुंच (बुकमार्क) में रहे और समय आने पर मैं उनका कुछ उपयोग कर सकूं.
पाकिस्तान पर ऐसा क्या बोले थे सेना प्रमुखWe've all known how petty @BJP4India can be but this takes the biscuit. A "like" is a bookmark, not a sign of approval. I mark tweets i wish to return to when i have the time to deal with them. I have now finished a dinner engagement &dealt with it. Get a life @malviyamit ! https://t.co/WZJW6uAkvW
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 14, 2018
दरअसल, सेना प्रमुख बिपिन रावत ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान आतंकियों को लगातार भेजता ही रहेगा. आप जितने भी मारोगे पाकिस्तान फिर भेज देगा. इसलिए हमने निर्धारित किया कि पाकिस्तानी सेना की उन पोस्ट्स को निशाना बनाया जाए, जहां से आतंकवादियों को मदद मिल रही है. हमारा मकसद पाकिस्तानी पोस्ट्स को बर्बाद करना रहा है, ताकि वह दर्द उनको महसूस करे. इसलिए जो कैसुअल्टीस पाकिस्तान ने झेली है, वो हमसे तीन-चार गुना ज्यादा है.
शशि थरूर अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी शशि थरूर के Farrago, rodomontade, snollygoster आदि जैसे शब्द फेमस हो चुके हैं. गौरतलब है कि हाल ही में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर को बधाई देने के दौरान उनके ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था.