scorecardresearch
 

सुनंदा की मौत मामले में शशि थरूर को क्लीनचिट!

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर को एसडीएम से क्लीन चिट मिलने की खबर है. बीते शुक्रवार सुनंदा पुष्कर का शव संदिग्ध हालात में दिल्ली के होटल 'लीला' के कमरा नंबर 345 से मिला था.

Advertisement
X
शशि थरूर-सुनंदा पुष्कर (फाइल फोटो)
शशि थरूर-सुनंदा पुष्कर (फाइल फोटो)

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर को एसडीएम से क्लीनचिट मिलने की खबर है. बीते शुक्रवार सुनंदा पुष्कर का शव संदिग्ध हालात में दिल्ली के होटल 'लीला' के कमरा नंबर 345 से मिला था.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, सुनंदा के परिवार वालों से पूछताछ के बाद ये आशंका खारिज हो गई है कि दहेज की मांग की वजह से सुनंदा किसी दबाव में थी. लिहाजा दहेज हत्या की आशंका खारिज हो गई है. दरअसल, एसडीएम को ये पता लगाने के लिए ही जांच सौपी गई थी कि कहीं ये दहेज हत्या का मामला तो नहीं. शादी के सात साल के भीतर महिला की संदिग्ध मौत होने पर कानूनी तौर पर इसकी जांच जरूरी है.

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. क्राइम ब्रांच ये पता लगाएगी कि सुनंदा के शरीर में जहर कैसे गया? क्या ये दवा के ओवरडोज से हुआ? अगर दवा के ओवरडोज से हुआ तो गलती से ऐसा हुआ या जान-बूझकर या फिर किसी साजिश के तहत? सुनंदा की बांह पर चोट का निशान भी पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement