अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करके इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. थरूर ने ट्वीट में लिखा कि हमारे बीच भले ही कोई मतभेद हो लेकिन पीएम मोदी अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं.
थरूर ने कहा मोदी के लिए लिखा गया ओबामा का लेख अच्छा गेस्चर है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी की बढ़ती लोकप्रियता के दावों मजबूती देते हुए ओबामा ने प्रतिष्ठित मैगजीन 'TIME' में मोदी को 'reformer-in-chief' बताते हुए 166 शब्दों का लेख लिखा है.
शशि थरूर ने ट्वीट किया-
A remarkable gesture by a US President: http://t.co/c7kId0qnyS Whatever our political differences, Indians hope @narendramodi lives up to it
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 16, 2015