कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में अगले कुछ दिनों में पूछताछ की जाएगी. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने सोमवार को कहा कि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ की जा सकती है.
होटल के जिस कमरे में सुनंदा मृत पाई गई थीं, उसमें सबूतों से छेड़छाड़ किए जाने की मीडिया रिपोर्ट के बारे में सवाल किए जाने पर बस्सी ने कहा, इन आरोपों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि थरूर दिल्ली आ गए हैं. हमारी जांच जारी है और यह अगले कुछ एक दिनों में संभव है या जब भी एसआईटी उचित समझेगी, वे उनसे पूछताछ करेंगे.
दिल्ली पुलिस प्रमुख ने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया और कहा कि यदि एसआईटी को कुछ जरूरी लगता है तो उसकी अनदेखी नहीं की जाएगी.
आपको बता दें कि 51 साल की सुनंदा बीते साल 17 जनवरी को रात में साउथ दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत मिली थीं. उससे एक दिन पहले उनकी मेहर तरार से थरूर के कथित संबंध को लेकर ट्विटर पर तकरार हुई थी. इस मामले में गठित विशेष जांच दल शुरू में थरूर से सीधे सीधे पूछताछ करना चाहता था तथा उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहने को एक नोटिस तैयार किया गया था लेकिन उसे आखिरी मौके पर भेजा नहीं गया. ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे पूछताछ करने से पहले इस मामले में अन्य सभी लोगों से पूछताछ कर लेने का फैसला किया.
बस्सी ने कहा कि सुनंदा के विसरा के नमूनों को अभी तक विदेश नहीं भेजा गया है. सुनंदा के विसरा नमूनों को उनकी मौत का कारण बने जहर की प्रकृति और मात्रा के निर्धारण के मकसद से जांच के लिए अमेरिका या ब्रिटेन में विदेशी प्रयोगशाला में भेजा जाना है. बस्सी ने कहा, इसे भेजा जाएगा, एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाए तो इसे भेजा जाएगा.
(भाषा से इनपुट)