आईपीएल कोच्चि फ्रेंचाइजी विवाद में फंसे विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री से मिलकर अपने इस्तीफे की पेशकश की है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार थरूर ने मनमोहन से कहा कि वह अपना मंत्री पद छोड़ने को तैयार हैं.
थरूर के मंत्रिपरिषद में बने रहने या नहीं रहने के बारे में विचार के लिए आज शाम को रही कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक से कुछ घंटे पहले विदेश राज्यमंत्री सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे. समझा जाता है कि आईपीएल कोच्चि फ्रेंचाइजी में अपनी मित्र सुनंदा पुष्कर को ‘स्वेट इक्विटी’ दिलवाने में कथित मदद करने के आरोपों पर थरूर ने प्रधानमंत्री को सफाई दी.
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक प्रधानमंत्री के निवास पर होगी जिसमें थरूर के भाग्य का फैसला किए जाने की संभावना है. कोर ग्रुप में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, गृह मंत्री पी चिदंबरम और सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल शामिल हैं.
थरूर के आईपीएल विवाद से कांग्रेस यह कह कर अपने को पहले ही अलग कर चुकी है कि इस मामले में सफाई देने का काम विवाद में फंसे व्यक्ति का है. समूचा विपक्ष और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा तथा राजद आदि थरूर के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.