कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश का अधिकार मिलना चाहिए. शशि का यह विचार कांग्रेस नेतृत्व वाली केरल सरकार के फैसले से उलट है, जिसके मुताबिक धार्मिक मामलों में पुजारियों की राय अंतिम फैसला माना जाना चाहिए.
बताया निजी राय
थरूर ने तिरुवनंतपुरम में पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनकी निजी राय है. तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा, 'सबरीमाला मंदिर सहित महिलाओं को सभी मंदिरों में प्रवेश का अधिकार दिया जाना चाहिए और इस मामले में किसी प्रकार का लैंगिक भेदभाव नहीं होना चाहिए.'
सबरीमाला मंदिर में मासिक धर्म की उम्र वाली महिलाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है. 'इंडियन यंग लॉयर्स एसोसिएशन' ने इस परंपरा को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.
इनपुट...IANS.