scorecardresearch
 

मोदी पर लट्टू शशि थरूर, बताया आधुनिकता और तरक्की का अवतार

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद को एक 'हेट फिगर' से 'आधुनिकता और तरक्की के अवतार' में बदल लिया है.

Advertisement
X
Shashi Tharoor
Shashi Tharoor

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद को एक 'हेट फिगर' से 'आधुनिकता और तरक्की के अवतार' में बदल लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस उनकी 'समावेशी और उदार' पहुंच की अनदेखी करती है तो यह 'अशिष्टता' होगी.

Advertisement

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट 'द हफिंग्टन पोस्ट' पर लिखे लेख में थरूर ने कहा, 'जैसे उन्होंने खुद को एक 'हेट फिगर' से आधुनिकता और तरक्की के अवतार में तब्दील किया, उसी तरह वह बीजेपी को हिंदुत्व लाइन से हटाकर प्रशासन की एक नैचुरल पार्टी बनाना चाहते हैं. उन्होंने भाषा और 'टोन' दोनों स्तरों पर बदलाव दिखाया है.'

उन्होंने लिखा, 'मोदी ने मुद्दों पर बात करते हुए टकराव की भाषा चुनने से परहेज किया है. ताकि भारत के अल्पसंख्यकों को कुछ भी आपत्तिजनक न लगे और आलोचकों की ओर भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया जा सके.'

बुधवार को कांग्रेस दफ्तर पर मीडिया से बात करते हुए थरूर ने कहा, 'सरकार की उदार और समावेशी भाषा का स्वागत किया जाना चाहिए. विपक्ष में रहते हुए हमें अच्छे संकेतों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. प्रधानमंत्री खुद कह रहे हैं कि वह सभी भारतीयों के प्रधानमंत्री होंगे, उनके भी जिन्होंने उनके लिए वोट नहीं दिया. हम उनसे यह भाषा सुनने के आदी नहीं हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि मोदी का शायद 'मोदी 2.0' के रूप में दूसरा अवतार हुआ है. उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर पहले वाले मोदी लौट आते हैं या उनकी सरकार समाज को बांटने वाले काम करने लगती है तो हम उनका कड़ा विरोध करेंगे.'

p

Advertisement
Advertisement