scorecardresearch
 

'UN में हिंदी' पर शशि थरूर ने उठाया सवाल, सुषमा बोलीं- फिजी में भी हिंदी

थरूर ने कहा कि 'यूएन में हिंदी को आधिकारिक भाषा के तौर पर मान्यता' एक व्यर्थ प्रयास है. मौजूदा समय में हमारे प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री हिंदी बोलते हैं, भविष्य में कोई गैर-हिंदी भाषी व्यक्ति प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री बन जाएगा.

Advertisement
X
शशि थरूर और सुषमा स्वराज
शशि थरूर और सुषमा स्वराज

Advertisement

लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर और विदेशमंत्री स्वराज के बीच हिंदी को लेकर दिलचस्प बहस देखने में आई. दरअसल शशि थरूर ने संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र) में हिंदी को आधिकारिक भाषा के तौर पर मान्यता दिए जाने का मामला उठाया.

थरूर ने कहा कि 'यूएन में हिंदी को आधिकारिक भाषा के तौर पर मान्यता' एक व्यर्थ प्रयास है. मौजूदा समय में हमारे प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री हिंदी बोलते हैं, भविष्य में कोई गैर-हिंदी भाषी व्यक्ति प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री बन जाएगा.

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में एक भाषा को आधिकारिक मान्यता के लिए सदस्य देश को इसके लिए भुगतान करना होता है.

शशि थरूर के सवालों पर विदेशमंत्री ने जवाब में कहा कि कांग्रेस नेता को जानकारी नहीं है. अगर वे सोचते हैं कि हिंदी केवल भारत में बोली जाती है, तो वे गलत सोच रहे हैं. हिंदी को फिजी में भी आधिकारिक भाषा के तौर पर मान्यता प्राप्त है.

Advertisement
Advertisement