scorecardresearch
 

तकनीकी खराबी के कारण लौटा विमान, शशि थरूर भी थे सवार

पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर समेत 278 लोगों को लेकर मंगलवार सुबह दुबई जा रहे अमीरात एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में खराबी के कारण उसे उड़ान भरते ही अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वापस उतरना पड़ा.

Advertisement
X

Advertisement

पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर समेत 278 लोगों को लेकर मंगलवार सुबह दुबई जा रहे अमीरात एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में खराबी के कारण उसे उड़ान भरते ही अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वापस उतरना पड़ा.

हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान ए 330-220 की हाइड्रोलिक प्रणाली में समस्या आ गई जिससे उसे उड़ान भरने के 40 मिनट बाद वापस लौटना पड़ा. एक अन्य विमान को दुबई से लाया जा रहा है और वह आज दोपहर को रवाना हुआ. यात्रियों को होटल भेज दिया गया है.

इस बीच थरूर ने घटना की जानकारी देते हुये माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘अमीरात एयरलाइंस के विमान को कुछ गंभीर तकनीकी खराबी के कारण आधे घंटे की उड़ान के बाद तिरूवनंतपुरम लौटना पड़ा है.’

Advertisement
Advertisement