scorecardresearch
 

थरूर का आरोप, PMO ने मेरा नाम काटा, PM के साथ मंदिर में जाने की अनुमति नहीं मिली

PM at Padmanabhaswamy temple, Tharoor Tweets प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल जस्टिस पी. सदाशिवम और राज्य के देवस्वोम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन साथ थे.

Advertisement
X
शशि थरूर (प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स)
शशि थरूर (प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स)

Advertisement

लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त उन्हें और अन्य स्थानीय नेताओं को प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. थरूर ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पर सीधा हमला बोला और कहा कि जानबूझ कर मंदिर जाने वाले लोगों की सूची से उनका नाम काट दिया गया. थरूर तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं.

थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट के शुभारंभ के लिए तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मैंने अगवानी की लेकिन स्थानीय सांसद, विधायक और मेयर को प्रधानमंत्री के साथ मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जाने दिया गया. हमें लगता है पीएमओ ने हमारा नाम लिस्ट से हटा दिया.'

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को केरल के श्री पद्मनाभ मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की. यह पुरातनकालीन भगवान विष्णु के मंदिरों में एक है. प्रधानमंत्री ने मंदिर में तकरीबन 20 मिनट बिताए. इससे पहले कोलम जिले में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि वे श्री पद्मनाभस्वामी में पूजा करेंगे और केरल और देश के लोगों की भलाई के लिए मिन्नतें मांगेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल जस्टिस पी. सदाशिवम और राज्य के देवस्वोम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन साथ थे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत श्री पद्मनाभ मंदिर में 90 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की शुरुआत की. इस प्रोजेक्ट के तहत देश के धार्मिक स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की योजना है. केंद्र सरकार ने लगभग सभी प्रदेशों में इसका खाका खींचा है और अब काम भी शुरू हो गया है.  

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम चार घंटे के दौरे पर केरल पहुंचे थे. उन्होंने रायपुर से केरल के लिए उड़ान भरी थी. रायपुर में भी उन्होंने योजनाओं की शुरुआत की. केरल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने किया. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीधा कोलम के लिए रवाना हो गए जहां उन्हें एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेना था.  

कोलम में प्रधानमंत्री ने बाईपास का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने तीन कार्यक्रमों में भाग लिया. बाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. कोलम से श्री पद्मनाभ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत 90 करोड़ की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. फिर वहां से प्रधानमंत्री रात करीब 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.   

Advertisement

केरल से पहले प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भूपेश बघेल को नई सरकार बनाने के लिए बधाई दी. बघेल ने नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहली बार छत्तीसगढ़ आने पर छत्तीसगढ़ के लोगों की ओर से स्वागत किया. यहां के बाद प्रधानमंत्री ओडिशा गए फिर रायपुर वापस आए. रायपुर से उन्होंने त्रिवेंद्रम के लिए उड़ान भरी.

Advertisement
Advertisement