scorecardresearch
 

पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना चाहते हैं शशि थरूर, जानें क्यों?

कांग्रेस नेता श‍श‍ि थरूर ने हाल में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि माैका मिले तो वह पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना चाहेंगे. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर
कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर

Advertisement

कांग्रेस नेता शशि थरूर मोदी सरकार की नीतियों पर अक्सर हमले करते रहे हैं. लेकिन हाल के एक इंटरव्यू में तो उन्होंने बम ही फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना चाहते हैं.

सोशल मीडिया-इंटरनेट की दुनिया के लोग शशि थरूर की बेहतरीन अंग्रेजी, जबर्दस्त शब्द भंडार और हास्यबोध से प्रभावित रहे हैं, लेकिन उन्हें शायद यह नहीं पता होगा कि उनकी एक गुप्त इच्छा भी है-वह पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करना चाहते हैं. जी हां, आप गलत नहीं पढ़ रहे, यह सच है.

एक वेबसाइट को हाल में दिए इंटरव्यू में जब हल्के-फुल्के माहौल में उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिले तो वह किसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना चाहेंगे, तो इस पर शशि थरूर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करना चाहते हैं. इसकी वजह पूछे जाने पर शशि थरूर ने कहा कि इससे उन्हें उन जुमलों की सच्चाई काे बताने का मौका मिलेगा जिनका मोदी सरकार सहारा लेती है.

Advertisement

शशि थरूर ने कहा, 'कल्पना करिए, यदि मैंने नरेंद्र मोदी का अकाउंट हैक कर लिया तो मैं जुमलों के बारे में सच्चाई बताने में कामयाब हो जाऊंगा.'  

अपनी बेहतरीन अंग्रेजी की वजह से शशि थरूर अक्सर अपने ट्वीट से लोगों को चकित कर देते हैं. इस इंटरव्यू में उनसे कई तरह के स्लैंग के बारे में भी सवाल किए गए, जिनका उन्होंने बखूबी जवाब दिया.

सलमान की फिल्म में काम करने का मिला था प्रस्ताव

तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सलमान खान की एक फिल्म में रोल ऑफर किया गया था. उन्होंने कहा, 'उन दिनों को याद करके मैं खुश होता हूं. मुझे भारत के विदेश मंत्री का रोल एक्ट करने का ऑफर किया गया था, लेकिन मेरे एक अच्छे दोस्त ने सलाह कि यदि मुझे वास्तव में विदेश मंत्री बनना है तो मुझे फिल्म में विदेश मंत्री की भूमिका नहीं करनी चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'विडंबना यह है कि जब से मैं भारतीय राजनीति में आया हूं, मुझे फिल्मों में रोल के ऑफर मिल रहे हैं, जब मैं युवा और हैंडसम था, तब ऐसे रोल क्यों नहीं मिले?'

Live TV

Advertisement
Advertisement