केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है. सुनंदा पुष्कर का शव शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में दिल्ली के होटल 'लीला' के कमरा नंबर 345 से मिला था. सुनंदा अपने पति और एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार के बीच कथित अफेयर से दुखी थीं.
सुनंदा पुष्कर की मौत पर मेहर का TWEET ‘ओह माय गॉड’
पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सुनंदा के कमरे में कुछ भी असामान्य नहीं मिला है, जिससे लगता हो कि अंतिम क्षणों में उन्होंने जीने के लिए संघर्ष किया हो. शव पर कुछ नीले निशान जरूर मिले हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक मौत के बाद ऐसे निशान कई बार शरीर पर आ जाते हैं. जब पुलिस ने शव बरामद किया तो वह बेड पर शांत मुद्रा में था. सुनंदा ने नाइट सूट (टॉप और पजामा) पहना हुआ था. सुनंदा ने अपने शरीर को कंबल से ढका हुआ था. चेहरे पर कंबल नहीं था.
गुरुवार सुबह ही होटल में आई थी सुनंदा
शशि थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि सुनंदा ने शशि थरूर के साथ गुरुवार सुबह को ही होटल में चेक-इन किया था. घर में कोई काम चल रहा था इसलिए सुनंदा होटल में आ गई थीं. शशि थरूर भी उनके साथ होटल में रहे थे. शुक्रवार दिन भर थरूर एआईसीसी मीटिंग में व्यस्त रहे. रात 8:15-8:30 बजे जब वह होटल लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. पहले शशि थरूर को लगा कि सुनंदा सो रही होंगी. लेकिन जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने निजी सचिव को फोन किया. पुलिस को बुलाया गया और 'मास्टरकी' से दरवाजा खोला गया. पुलिस ने होटल लॉबी की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है. शशि थरूर से भी पूछताछ की जा रही है.
@imaginingbharat @GK_INDIA33 will try got so many issues diagnosed in KIMS that now who knows when I got 2 go with joy Hastay hua jayegay
— SunandaPTharoor (@sptvrock) January 17, 2014
Wherever U go,whatever U do I will be right here waiting for U Whatever it takes, or how my heart breaks I will be right here waiting for U
— SunandaPTharoor (@sptvrock) January 5, 2014
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कमरा नंबर 345 के साथ कमरा नंबर 342 भी बुक करवाया गया था. हालांकि होटल स्टाफ की ओर से कोई पुख्ता जानकारी इस बारे में नहीं मिल पाई है. गौरतलब है कि सुनंदा ने शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के 'अफेयर' के आरोप लगाए थे, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने सफाई भी दी थी. घटना के बाद मेहर तरार ने ट्विटर पर सुनंदा को श्रद्धांजलि दी है. आज तक को उन्होंने बताया कि यह खबर सुनने के बाद से वह लगातार रोए जा रही हैं. लाहौर निवासी तरार 13 साल के बच्चे की मां हैं.
What the hell. Sunanda. Oh my God.
— Mehr Tarar (@MehrTarar) January 17, 2014
I just woke up and read this. I'm absolutely shocked. This is too awful for words. So tragic I don't know what to say. Rest in peace,Sunanda
— Mehr Tarar (@MehrTarar) January 17, 2014
दरअसल सुनंदा पुष्कर ने अपने पति थरूर पर आरोप लगाया था कि उनके पति का पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से 'अफेयर' है, इसलिए उन्हें तलाक चाहिए. इसके बाद थरूर ने कहा था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और तरार को मैसेज उन्होंने नहीं भेजे थे. एक और जानकारी यह मिल रही है कि गुरुवार को सुनंदा ने एक पत्रकार से बातचीत में कहा था कि आईपीएल का सारा विवाद उन्होंने अपने सिर पर ले लिया था.
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) राजन भगत ने जानकारी दी है कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (CrPC) की धारा 176 के तहत जांच होगी. यानी अब एसडीएम इस मौत की जांच करेगा और थरूर से भी दोनों के संबंधों को लेकर पूछताछ की जाएगी. मौत के ऐसे मामले में 176 के तहत जांच तब होती है जब शादी के सात साल नहीं पूरे होते हैं. सुनंदा शशि थरूर की तीसरी बीवी थीं. इससे पहले थरूर का दो बार तलाक हो चुका है. सुनंदा की भी इससे पहले दो शादियां हो चुकी थीं. शशि थरूर की पहली पत्नी का नाम तिलोत्तोमा मुखर्जी था. बाद में थरूर ने कनाडाई लड़की क्रिस्टा से शादी कर ली थी. सुनंदा कश्मीरी और आर्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से थीं.
सुनंदा पुष्कर ने कल देर रात आज तक के पत्रकार राहुल कंवल को ट्वीट कर कहा था कि मेहर तरार ने हेडलाइंस टुडे के प्रोग्राम में जो आरोप लगाए, वह झूठे थे. सुनंदा ने कहा था कि वह चीजों को छुपाना नहीं चाहतीं और इंटरव्यू देना चाहती हैं. उन्होंने कई ऐसे सबूत पास होने का दावा किया था जो यह साबित करते थे कि मेहर तरार उनके पति पर डोरे डाल रही थीं.
थरूर ने बयान जारी कर कहा था, सब ठीक है
गुरुवार को ही थरूर दंपति की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि उनके बीच सब कुछ ठीक है. सारे बवाल से इनकार करते हुए बयान में कहा गया था कि शशि और सुनंदा एक सुखी वैवाहिक जिंदगी बिता रहे हैं. बताया गया था कि बीमार सुनंदा को इस हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सुनंदा पुष्कर का आरोप था कि शशि थरूर का ट्विटर अकाउंट हैक नहीं हुआ था बल्कि उन्होंने ही वह ट्वीट पाक पत्रकार को किए थे, जिनसे संकेत मिले कि केंद्रीय मंत्री का तरार के साथ अफेयर हैं. सुनंदा ने ऐसा शशि थरूर के ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए किया था. इस घटना के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने सुनंदा के खिलाफ मुकदमा करने की धमकी दी.
इससे पहले खबर आई थी कि थरूर का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है और इस एकाउंट से पाकिस्तानी पत्रकार को कुछ रोमांटिक संदेश भी भेजे गए हैं. थरूर के ट्विटर हैंडल से पाकिस्तानी पत्रकार को ट्वीट हुए संदेशों से सोशल मीडिया में तहलका मच गया.
खबरों के मुताबिक सुनंदा ने कहा था, 'हमारे अकाउंट्स हैक नहीं हुए हैं और मैं ये ट्वीट भेज रही हूं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. यह पाकिस्तानी महिला आईएसआई की एजेंट है जो मेरे पति का पीछा कर रही है. और आपको पता होगा कि मर्द कैसे होते हैं. आईपीएल के दौरान इस आदमी के गुनाह मैंने अपने सिर ले लिए थे. मैं अपने साथ अब कुछ नहीं होने दूंगी. मैं इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकती. मुझे और कुछ नहीं कहना है.'
मेहर तरार
मेहर ने ट्वीट कर सुनंदा के आरोपों का जवाब भी दिया था. उन्होंने कहा, 'मुझे उस औरत के बारे में कुछ नहीं कहना जिसका दिमाग खराब हो गया है. आईएसआई की एजेंट या पीछा करने वाली औरत होने का इल्जाम लगाए जाने के बाद मुझे कुछ नहीं कहना. इससे पता चलता है कि वो औरत कैसी है जिसने मेरे ऊपर इल्जाम लगाए हैं.'
मेहर ने सुनंदा पर अपनी शादी की इज्जत न करने का आरोप भी लगाया था. उन्होंने कहा कि अपने पति का नाम किसी दूसरी औरत से जोड़ना गंदी मानसिकता का परिचायक है. पाकिस्तानी पत्रकार ने अपनी सफाई में कहा था, 'मैं आईएसआई, रॉ, सीआईए या केजीबी की एजेंट नहीं हूं.'