scorecardresearch
 

शत्रुघ्न का आमिर पर हमला, असहिष्णु होता भारत तो सफल नहीं होती PK

आमिर के बयान पर जवाब देते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि मैं आमिर और उनके परिवार को पसंद करता हूं लेकिन तहे दिल से उनके या किसी और के द्वारा भी भारत को असहिष्णु करार दिए जाने के विचार से असहमत हूं.

Advertisement
X

अक्सर अपने बयानों से पार्टी की नींद उड़ाने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार आमिर खान के मुद्दे पर पार्टी का साथ दिया  है. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आमिर खान पर हमला बोलते हुए भारत में असहिष्णुता होने की बात को खारिज कर दिया है. सिन्हा ने ट्वीट कर आमिर के बयान की निंदा की.

हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने कहा था कि पिछले 6-8 महीने में देश का माहौल असहिष्णु हुआ है. आमिर ने यहां तक भी कह दिया कि उनकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं और भारत छोड़ने की भी बात कह चुकी हैं.

आमिर के इसी बयान पर जवाब देते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि मैं आमिर और उनके परिवार को पसंद करता हूं लेकिन तहे दिल से उनके या किसी और के द्वारा भी भारत को असहिष्णु करार दिए जाने के विचार से असहमत हूं.

Advertisement

एक और ट्वीट में शत्रुघ्न ने कहा कि हमारी विशाल मातृभूमि स्वाभाविक और वास्तव में शांतिप्रिय, हर जाति, पंथ, धर्म का सम्मान और सांप्रदायिक सद्भाव मनाने वाली है.

शत्रुघ्न यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पीके, जिसमें भारतीय देवी-देवताओं का मजाक बनाया गया उतनी सफल नहीं होती अगर भारत असहिष्णु होता.

Advertisement
Advertisement