देश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को माफी देने से भले इंकार कर दिया हो लेकिन पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि संजय पर रहम की जानी चाहिए.
अपनी पार्टी के रुख से इतर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू के इस बयान से सहमत हैं कि संजय को मानवीय आधार पर माफ किया जाना चाहिए.
सिन्हा ने कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि उसे माफ कर दो और न ही मैं न्यायालय के फैसले के विरोध में हूं. मैं देश के कानून का सम्मान करता हूं. हालांकि, मेरा विनम्र निवेदन है कि संजय ने जो सजा काटी है, वह उसके लिए पर्याप्त है. वह आतंकवादी नहीं है, उसका गुनाह सिर्फ इतना है कि वह बुरी संगति में फंस गया था. हो सकता है उसका संपर्क गलत तत्वों से बन गया हो. लेकिन वह नेक इंसान है
इस सूची में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी जुड़ गया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि संजय दत्त ने 20 साल तक दर्द झेला है इसलिए वो अब माफी का हकदार है.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ममता ने संजय दत्त के समर्थन में लिखा है, 'फिल्म और सिविल सोसायटी के सदस्यों ने मुझसे आग्रह किया है कि संजय दत्त की सजा माफ होनी चाहिए, हालांकि यह मेरे हाथ में नहीं, लेकिन मैं मानती हूं कि उसने अपने गुनाहों की सजा काट ली है.
इसके अलावा संजय दत्त की सजा पर पढ़ें किसने क्या कहा हैः
मार्कण्डेय काटजू (पूर्व जस्टिस) : मैंने महाराष्ट्र के राज्यपाल से अपील की है कि वो संविधान की अनुच्छेद 161 के तहत संजय दत्त को माफ कर दें.
उज्ज्वल निकम (वकील): रिव्यू पिटीशन के लिए पर्याप्त आधार होना जरूरी है. माफी मांगने का कोई आधार नहीं है.
नरेश अग्रवाल (सपा): मैं काटजू से सहमत हूं. मैं राष्ट्रपति और राज्यपाल से अपील करता हूं कि संजय दत्त को माफ करें.
राजीव शुक्लाः अदालत करेगी इसपर आखिरी फैसला.
डीपी त्रिपाठी (एनसीपी): जस्टिस काटजू की अपील से मेरी पार्टी सहमत है. कोर्ट ने भी माना आतंकी नहीं है संजय दत्त.
प्रिया दत्त (बहन): मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस पर क्या बोलूं.
कपिल सिब्बल (कांग्रेस): सुप्रीम कोर्ट देश का सबसे बड़ी कोर्ट है और सभी को इसके फैसले का सम्मान करना चाहिए.
आरपीएन सिंह (कांग्रेस): मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं. यह संजय दत्त के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं. संजय दत्त की बहन विधायक हैं. मैं पहले भी कह चुका हूं कि कानून सबके लिए बराबर है.
करन जौहर (निर्माता-निर्देशक): मैं इस फैसले से शैटर्ड हो गया हूं. संजय बहुत अच्छे इंसान हैं और ये सजा डिजर्व नहीं करते हैं.
जया प्रदा (सपा) मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं. मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है. हमने एक की राजनीतिक पार्टी के लिए भी काम किया है. वो सुनील दत्त के परिवार से हैं. उनकी सजा दुर्भाग्यपूर्ण है.
अनंत गीतेः हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
महेश भट्ट (निर्माता-निर्देशक): अभी सुना की संजय दत्त को पांच साल की सजा दी गई है. मुझे दया की उम्मीद थी. काश ऐसा नहीं हुआ होता.
कुणाल कोहली (निर्देशक): 93 ब्लास्ट संजय दत्त के बारे में नहीं है. इसके पीछे के साजिशकर्ता पाकिस्तान में आराम से बैठे हुए हैं.
संजय राउत (शिवसेना): दोषियों को सजा मिली है. फैसला तो आना ही था. दत्त साहब (सुनील दत्त) देशभक्त थे, लेकिन संजय दत्त के खिलाफ भी सुबूत मौजूद थे. सजा काटनी पड़ेगी. बाला साहेब ने मदद भी की थी जब संजय दत्त पहले जेल गए थे.
अबू आजमी (सपा): संजय दत्त कोई आतंकवादी नहीं हैं. उनके परिवार ने देश के लिए योगदान दिया है. लेकिन संजय दत्त अपनी बेवकूफी की सजा काट रहे हैं. मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं.
राम जेठमलानी (वकील): सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त के साथ कुछ गलत नहीं किया. वो शायद और बड़े मामलों में दोषी होते लेकिन निचली अदालत ने उनके ऊपर दया दिखाई. मुझे सिर्फ इतना बुरा लग रहा है कि उन्होंने जेल में जाने के बाद दोबारा अपना करियर शुरू किया था.