बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर अपने ही पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने रविवार को कहा कि पिछले 4 सालों में बीजेपी की उपलब्धि रही है केवल वादे, वादे और वादे करना.
ट्विटर पर अपनी पार्टी के खिलाफ निशाना साधते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मुझसे यह सवाल पूछा जा रहा है कि मोदी सरकार के 4 साल की उपलब्धि क्या रही है तो मेरा जवाब है काम नहीं बल्कि केवल वादा करना.' शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी वादे, वादे और सिर्फ वादे करने में सबसे अव्वल दर्जे की पार्टी रही है.
P.S....When they ask us about our performance in the last four years, may I say we have been the best party in delivering promises, promises and more promises....Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 27, 2018
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के दौरान मोदी ने कहा था कि कांग्रेस केवल 3 P में सिमट के रह जाएगी, पंजाब, पुडुचेरी और परिवार. मगर फिलहाल हालात ऐसे हैं कि चुनावों के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को 3 P की पार्टी बता दिया है, प्रिजन (जेल), प्राइस राइज (महंगाई) और पकौड़ा पार्टी.
बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्हें वाकई में लगता है कि कांग्रेस अब 3P की पार्टी बनकर रह गई है. मगर वह 3P है, पॉपुलर पीपल पार्टी. सिन्हा ने कहा कि उन्हें लगता नहीं है बल्कि कांग्रेस वाकई में इस वक्त पॉपुलर पीपल्स पार्टी बन गई है.