बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं और उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठता है.
यह पहली बार नहीं जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी लाइन से अलग जाकर नीतीश कुमार की तारीफ की है और इशारों ही इशारों ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की दावेदारी पर सवाल उठया है.
मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं. उन्होंने बिहार में अच्छा काम किया है और उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठता.' यही नहीं उन्होंने बीजेपी-जेडीयू के 17 साल पुराने गठबंधन टूटने के पीछे नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराने से मना कर दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'नीतीश देश के बेहतरीन मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. मेरे उनके साथ अच्छे संबंध है और राजनीति की खातिर मैं यह रिश्ता नहीं तोड़ सकता.'
इस बीच खबर है कि शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान से बीजेपी नाराज है. पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इसपर फैसला पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे.
इससे पहले, जब राजनाथ सिंह से इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने अभी बयान नहीं सुना है. इसलिए कुछ नहीं कहूंगा.'
गौर करने वाली बात है कि बीजेपी से लगातार दूसरे दिन नीतीश कुमार की तारीफ वाले बयान आये हैं. इससे पहले, बिहार बीजेपी के प्रवक्ता राम किशोर सिंह ने नीतीश कुमार पीएम पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताया था.
नीतीश की तारीफ की तो गिरी गाज
बिहार बीजेपी प्रवक्ता राम किशोर सिंह को नीतीश कुमार की तारीफ करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. पार्टी ने उन्हें बिहार बीजेपी के प्रवक्ता से हटा दिया है. वहीं, इस बयान पर पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया है. गौरतलब है कि आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में राम किशोर सिंह ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम पद के लिए फिट उम्मीदवार हैं.