scorecardresearch
 

शत्रुघ्न बोले- मोदी मिलते हैं तो सही, राहुल गले लग गये तो गलत क्यों?

बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर बागी तेवर अपनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्‍होंने संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के दौरान राहुल गांधी के भाषण को उम्‍दा बताया. इसके साथ ही उन्‍होंने राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम पद के लिए कांग्रेस का योग्‍य उम्‍मीदवार करार दिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर बागी तेवर अपनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्‍होंने संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के दौरान राहुल गांधी के भाषण को उम्‍दा बताया. इसके साथ ही उन्‍होंने राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम पद के लिए कांग्रेस का योग्‍य उम्‍मीदवार करार दिया.

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा, राहुल गांधी का अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण उम्‍दा था. इससे पहले भी वो जब कांग्रेस अध्यक्ष बने थे तब भी बहुत ही उम्दा भाषण दिया था लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का भाषण सच में बहुत बढ़िया था. शत्रुघ्‍न सिन्‍हा यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीएम मोदी को गले लगाने के बर्ताव की भी तारीफ की.

 पीएम मोदी को गले लगाया वो दिल को छू गया

उन्‍होंने कहा, राहुल गांधी ने जिस तरह से पीएम मोदी को गले लगाया वो दिल को छू गया.  कुछ लोग पीएम मोदी को गले लगाने पर आपत्ति कर रहे हैं लेकिन जब हमारे पीएम विदेशों में दूसरे राष्ट्राध्यक्ष को गले लगाते हैं तो वो सही होता है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगा कर नई परंपरा की शुरुआत की है. शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि हमारे पीएम ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को बराक तक कह दिया था. इसलिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगा कर कोई गलत काम नहीं किया है.

Advertisement

आंख मारने की घटना पहले की

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने सदन में राहुल गांधी के आंख मारने पर कहा, राहुल ने अपने भाषण के तुरंत आंख नहीं मारी थी, मुझे लगता है कि ये तकनीक का जमाना है. मुझे लगता है कि शायद आंख मारने की घटना पहले की है. उन्‍होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के भाषण से भूकंप भले ना आया हो लेकिन पूरे सदन में भूचाल जरूर आ गया था. अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का भाषण परिपक्व था.  

बन सकते हैं पार्टी का चेहरा

शत्रु ने कहा कि अगर कांग्रेस ने तय किया है कि वो पार्टी के प्रधानमंत्री पद के चेहरे होंगे तो इसमें कुछ ग़लत नहीं है. पीएम बनने के लिए कोई योग्यता नहीं चाहिए होती है. सब काम करते-करते सीख जाते हैं. शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि मैंने वोट पार्टी के पक्ष में किया लेकिन दिल राहुल गांधी ने जीत लिया है.

Advertisement
Advertisement