पूरे देश में इस वक्त होली का रंग चढ़ा हुआ है. यह रंग बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है. मौका कोई भी हो शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी पर हमला करने से नहीं चूकते और होली का त्योहार भी इससे अछूता नहीं है. होली के मौके पर होली की बधाई देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने व्यंग के जरिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही हमला बोल दिया है.
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने होली की अगली सुबह यानी शनिवार को 2 ट्वीट किए और इस ट्वीट के जरिए एक छोटी सी कहानी सुनाई जिसके जरिए उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. शत्रुघ्न सिन्हा के इस कहानी के तीन किरदार हैं, 2 स्कूली छात्र चिंटू और बबलू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनको इस ट्विटर में उन्होंने प्रधान सेवक कहकर संबोधित किया है.
इन दो ट्वीट के जरिए शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद, काला धन वापस लाने का वादा और उद्योगपति नीरव मोदी द्वारा 13 हजार करोड़ रुपए बैंकों से लेकर भाग जाने का मुद्दा उठाया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने यह तीनों मुद्दों को लेकर सवाल अपने काल्पनिक कलाकार, दो स्कूली बच्चे चिंटू और बबलू के जरिए पूछे हैं.
Holi Special
प्रधान सेवक जी एक स्कूल मे visit करने गये, एक Class मे खड़े होकर बोले - बच्चों कोई सवाल पूछना है तो पूछो?
चिंटू बोला: “मेरे तीन सवाल हैं”
1. आपने कितनी पढ़ाई की है?
2. बाहर का काला धन कब वापस आयेगा?
3. छोटा मोटा नटखट मोदी 13,000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया ?
1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 3, 2018
इससे पहले कि प्रधान सेवक जवाब देते Half Time की घंटी बज गयी...
Half Time के बाद...बब्लू खड़ा होकर बोला:
मेरे पाँच सवाल हैं, तीन तो चिंटू वाले ही हैं और 2 सवाल अन्य जो जुड़ गए..
4. Half Time की घंटी 20 मिनट पहले कैसे बजी?
और आख़िरी सवाल...
5. चिंटू कहाँ है?
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 3, 2018
गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल के दिनों में इन तीनों मुद्दों को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल पूछ रहे हैं मगर अपने ट्वीट के जरिए शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया है कि किस तरीके से भाजपा या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सवालों का जवाब नहीं दे कर बातों को इधर उधर भटकाते हैं.