बीजेपी पर उनके पुराने नेता ही निशाना साध रहे हैं. यशवंत सिन्हा के बाद अब बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी पर हमला किया है. शॉटगन ने नोटबंदी पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
...तो जश्न लोग मना रहे होते
शुक्रवार शाम शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया- ‘अगर नोटबंदी से लोग खुश होते तो जश्न सरकार नहीं, लोग मना रहे होते!’ सिन्हा इससे पहले भी कई मुद्दों पर पार्टी लाइन से हटकर मुख्तलिफ राय रख परेशानी का सबब बन चुके हैं.
इस post ने सोच में डाल दिया।।
"अगर 'नोटबंदी' से लोग खुश होते तो जश्न सरकार नहीं, लोग मना रहे होते!"
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 10, 2017
नोटबंदी और GST नीम पर चढ़े करेले की तरह
कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न ने कहा था कि नोटबंदी और GST नीम पर चढ़े करेले की तरह हैं. किसी ने शत्रुघ्न से पूछा कि आप अर्थव्यवस्था पर कैसे बोल सकते है? इस पर शत्रुघ्न का जवाब हाजिर था- ‘एक वकील देश की अर्थव्यवस्था चला सकते हैं, एक टीवी एक्ट्रेस HRD (मानव संसाधन मंत्रालय) चला सकती हैं और एक चाय बेचने वाला....तो मैं क्यों नहीं?’ इससे पहले वे ये भी कह चुके हैं कि अगर इंदिरा गांधी आज जिंदा होतीं, तो वे शायद कांग्रेस में होते.
यशवंत सिन्हा ने भी जेटली पर साधा था निशाना
इससे पहले यशवंत सिन्हा भी मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं. शुक्रवार को ही सिन्हा ने कहा कि जीएसटी लागू करते वक्त वित्तमंत्री ने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया. पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी को लेकर रोज बदलाव हो रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह वित्त मंत्री अरुण जेटली को तुरंत बर्खास्त कर दें. उन्होंने कहा कि जीडीपी में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है, इसका मतलब ये है कि देश को 3 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.