पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा के द्वारा अर्थव्यवस्था को लेकर उठाए गए सवालों से मोदी सरकार बैकफुट पर हैं. खुद वित्तमंत्री अरुण जेटली भी इन सवालों को गलत बता चुके हैं. बीजेपी के 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था, अब शुक्रवार सुबह फिर उन्होंने ट्वीट कर उनके समर्थन में आवाज़ उठाई है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि लगातार उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता और मीडिया के सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम को एक प्रेस कान्फ्रेंस बुलानी चाहिए, जिससे कि पता लगे कि वह मिडिल क्लास लोगों को फिक्र करते हैं.
The observations of Mr. Yashwant Sinha on the state of the economy, strongly endorsed by me as well as many other thinking leaders & ...1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
...people from our party and outside, have been rapidly gaining strength and support over the last two days...We are seeing an even..2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
greater support from a larger cross section of leaders & workers in the coming days to address this matter of grave national importance..3>4
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि आने वाले समय में गुजरात के चुनाव आने वाले हैं उससे पहले पीएम को सभी के सामने स्थिति को समझाना चाहिए. शत्रु ने कहा कि मैं यशवंत सिन्हा के सभी विचारों से सहमत हूं. और अब कई और विशेषज्ञ, नेता उनका समर्थन कर रहे हैं. हमें मुद्दे पर ध्यान रखना चाहिए.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि इस मुद्दे को सरकार और यशवंत सिन्हा के बीच, या फिर अरुण जेटली बनाम यशवंत सिन्हा का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. अगर बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी.
However, this matter shouldn't be allowed to be diluted by turning it into a matter between the Government & Yashwant Sinha, or between..4>5
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
...Yashwant Sinha & Arun Jaitley...as is being attempted...
Otherwise...in Jagjit Singh's words, "Baat niklegi to fir...door talak jaayegi".
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
..for question answers, in a real press conference.Hope wish and pray that our PM will at least once in a while also show that he takes..2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
....care of the middle class, the traders, small businesses...all across the country and specially in Gujarat in the wake of the coming..3>4
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
..assembly elections.
Long live BJP/NDA, Jai Bihar, Jai Maharashtra, Jai Gujarat & Jai Hind...
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि यशवंत सच्चे अर्थों में राजनेता हैं और उन्होंने सरकार को आईना दिखाया है. पूर्व वित्त मंत्री के विचारों को खारिज करने वाले, पार्टी के नेताओं पर शत्रुघ्न ने निशाना साधा और कहा कि ऐसा करना 'बचकाना' होगा क्योंकि उनके (सिन्हा के) विचार पूरी तरह से पार्टी और राष्ट्र के हित में है.
कई ट्वीट कर सरकार पर कटाक्ष करते हुए शत्रुघ्न ने यशवन्त सिन्हा की टिप्पणियों को लेकर कही जा रही बातों के संदर्भ में दावा किया कि हम सब जानते हैं कि किस तरह की ताकतें उनके पीछे पड़ी हैं.
जेटली ने किया पलटवार
आर्थिक नीति पर सवाल उठाने वाले पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा पर गुरुवार को ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया. जेटली ने सिन्हा को 80 साल की उम्र में नौकरी चाहने वाला करार देते हुए कहा कि वह वित्त मंत्री के रूप में अपने रिकॉर्ड को भूल गए हैं.उन्होंने आरोप लगाया कि यशवंत सिन्हा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पीछे-पीछे चल रहे हैं. वह भूल चुके हैं कि कैसे कभी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कड़वे बोल का इस्तेमाल करते थे.