अपने खास अंदाज के मशहूर और बेबाक राजनीतिक बयानों से बीजेपी के लिए अक्सर मुश्किल बढ़ाने वाले पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा राजनेता से अलग फिर फिल्मी अंदाज में दिखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच जारी बयानबाजी पर जब मीडिया ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा को शॉटगन ने अपने अलग अंदाज में जवाब दिया. शत्रुघ्न ने बस इतना कहा- हवाबाजी, हवालाबाजी सब जुमलेबाजी हैं...खामोश!
अनदेखी से नाराजगी की अटकलें
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा हाल के दिनों में बिहार चुनावों में पार्टी की ओर से अनदेखी से नाराज बताए जा रहे हैं. कभी लालू प्रसाद यादव से तो कभी नीतीश कुमार से उनकी मुलाकातों को लेकर भी विवाद सामने आए हैं. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा हर बार कहते रहे हैं कि ये उनकी निजी मुलाकातें थी और वे भाजपा के ही हैं.
जीत की उम्मीद जताई
आजतक से विशेष बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई लेकिन कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी जीतेगी तो बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी तारीफ की.
'प्रार्थना कर रहा हूं'
जब शत्रुघ्न सिन्हा से कहा गया कि आप पार्टी की किसी कमेटी में नहीं हैं. शत्रुघ्न ने कहा कि मैं केवल नजर रखे हुए हूं और प्रार्थना कर रहा हूं कि सबकुछ ठीक रहे. आगे शॉटगन ने ये भी कहा कि अभी तो शुरुआत है अभी भविष्य में बहुत कुछ देखना बाकी है.