scorecardresearch
 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी: पुण्यतिथि पर सियासत, मौत की जांच पर भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस

कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मामले की पूरी जांच की गई थी. बीजेपी गड़े मुर्दे उखाड़ कर क्या हासिल करना चाहती है. अगर बीजेपी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर प्रतिबद्ध है तो उसने अभी तक इस मामले की छानबीन क्यों नहीं की.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता मीम अफजल (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता मीम अफजल (फाइल फोटो)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत मामले में जांच में अड़ंगा लगाने का कांग्रेस पर आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि बीजेपी गड़े मुर्दे उखाड़ कर क्या हासिल करना चाहती है. कांग्रेस नेता मीम अफजल ने रविवार को कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत मामले में गहन छानबीन की गई थी.

मीम अफजल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मामले की पूरी जांच की गई थी. बीजेपी गड़े मुर्दे उखाड़ कर क्या हासिल करना चाहती है? अगर बीजेपी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर प्रतिबद्ध है तो उसने अभी तक इस मामले की छानबीन क्यों नहीं करवाई?

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत मामले में जांच का आदेश नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच की मांग कर रहा था. लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जांच पड़ताल का आदेश नहीं दिया था. इतिहास इसका गवाह है, लेकिन डॉ. मुखर्जी का बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

Advertisement

जेपी नड्डा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन में जो कार्य किए वो उस समय से बहुत आगे के थे. उन्हीं के प्रयासों से ही आज पश्चिम बंगाल और कश्मीर भारत के अभिन्न अंग हैं. देश डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सदैव स्मरण करता रहेगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में दिवंगत नेता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद जेपी नड्डा ने जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस को निशाने पर लिया.

Advertisement
Advertisement