पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू के एक बयान से नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. काटजू ने कहा है कि बीजेपी नेता शाजिया इल्मी किरण बेदी से ज्यादा खूबसूरत हैं. उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर यह भी कह डाला कि अगर किरण बेदी की जगह शाजिया इल्मी सीएम उम्मीदवार होतीं, तो पार्टी दिल्ली में चुनावी दंगल निश्चित तौर पर जीत जाती.
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मार्कंडेय काटजू के इस तरह के कमेंट के बाद विवाद और गरमा सकता है.
I regard Shazia Ilmi much more beautiful than Kiran Bedi. If Shazia had been made their C.M. candidate BJP wud have definitely won the Delhi
— Markandey Katju (@mkatju) January 30, 2015
काटजू ने क्रोएशिया का उदाहरण देते हुए अपनी बात स्पष्ट करने की कोशिश की. उन्होंने लिखा कि क्राएशिया में लोगों ने खूबसूरत चेहरों के पक्ष में वोट डाला. उन्होंने तो यहां तक दावा कर दिया कि अगर शाजिया इल्मी सीएम उम्मीदवार होतीं, तो वे खुद भी उनके पक्ष में ही वोट डालते.
elections. People vote for beautiful faces, as in Croatia. Even a person like me who does not vote wud have voted for Shazia.
— Markandey Katju (@mkatju) January 30, 2015
हालांकि काटजू ने विवाद का अंत करने की कोशिश करते हुए सफाई दी कि उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में, मजाक में ये बातें कहीं.
Some people objected to my last tweet. My response is : develop a sense of humour. The tweet was in lighter vein,& shud be construed as such
— Markandey Katju (@mkatju) January 30, 2015
कुछ दिनों पहले भी काटजू ने अपने ब्लॉग पर लिखा था, 'क्रोएशिया जैसे बीमार अर्थव्यवस्था वाले देश ने एक खूबसूरत महिला ग्राबर किटारोविक को राष्ट्रपति चुना है. मैं हमेशा खूबसूरत महिलाओं को तमाम पदों पर चुने जाने का हिमायती रहा हूं. ऐसा इसलिए, क्योंकि राजनेता वादा तो करते हैं, पर जनता के भले के लिए कुछ नहीं करते. ऐसे में जब किसी को चुनना है, तो किसी खूबसूरत चेहरे को ही क्यों न चुना जाए?' उन्होंने आगे लिखा, 'कम से उनके चेहरे देखते हुए आपको कुछ पलों की खुशी तो हासिल होगी. वरना वैसे भी कुछ नहीं मिलने वाला.'
उस पोस्ट की आखिरी लाइन थी, 'मेरा सुझाव है कि हमें कटरीना कैफ को देश का अगला राष्ट्रपति बनाना चाहिए. लेकिन एक शर्त पर कि वे शपथ ग्रहण में 'शीला की जवानी' गाएं. हरि ओम!'