हाईप्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस के दायरे में नए-नए लोगों के फंसते जाने का सिलसिला जारी है. अब इस मामले में इंद्राणी की मदद के लिए शक के दायरे में आया है बॉडीगार्ड. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बॉडीगार्ड को हिरासत में लिया गया है.
अब तक मिली सूचना के अनुसार इंद्राणी ने इस शख्स को कोलकाता में अपने एक दोस्त के पास भेजा था. पुलिस को शक है कि इसने शीना की हत्या के मामले में इंद्राणी की मदद की थी. पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है.
अब तक इस मामले में कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. जिसमें इंद्राणी, इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्याम राय शामिल हैं. इंद्राणी के वर्तमान पति और मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी से भी कई बार पूछताछ हो चुकी है. अब ये बॉडीगार्ड नया शख्स है जिसे गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई पुलिस शीना मर्डर केस की हर पहलू से जांच कर रही है. जांच में पुलिस को देश के कई शहरों और विदेशों में भी इंद्राणी के सीक्रेट बैंक अकाउंट्स का पता चला है.